Header banner

15 दिन के भीतर समस्याओं का निराकरण करें अधिकारी

admin

हल्द्वानी।  जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्यायें सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा मौके पर निस्तारण न होने वाली समस्याओं को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भेजा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समस्याओं का निराकरण उनके स्तर पर संभव नहीं है या शासन स्तर की समस्याएं हैं, उन्हें वे अपने उच्चाधिकारियों को तत्काल संदर्भित करें तथा उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को भी अवश्य दें।

फरियादियों ने कैम्प कार्यालय पहुॅचकर सफाई, पेयजल, शिक्षा, अतिक्रमण, आर्थिक सहायता, अवैध निर्माण, सशस्त्र लाईसेंस विरासतन दर्ज कराने, पेंशन आदि से सम्बन्धित समस्याए एवं  मांग उनके सम्मुख रखी। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर समस्याओं का निराकरण करने एवं निराकरण के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी फरियादियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। 

Next Post

डी.पी.एस हल्द्वानी के वृक्षात्कार पखवाड़े में नयनाभिराम वर्षा

डी.पी.एस हल्द्वानी  लामाचौड़  के वृक्षात्कार पखवाड़े में आज, विद्यार्थियों को नयनाभिराम वर्षा से साक्षात्कार कराया गया । रिमझिम वर्षा के सुंदर दृश्य को क्रियाकलाप वादन में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ  आत्मसात किया। विद्यालय प्रतिदिन वृक्षात्कार पखवाड़े के अंतर्गत […]
dps

यह भी पढ़े