बनाया रिकॉर्ड : ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉलीवुड जगत में बिखेर दी 'मुस्कान', साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज को भी दिया जवाब - Mukhyadhara

बनाया रिकॉर्ड : ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉलीवुड जगत में बिखेर दी ‘मुस्कान’, साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज को भी दिया जवाब

admin
IMG 20220912 WA0033

बनाया रिकॉर्ड : ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉलीवुड जगत में बिखेर दी ‘मुस्कान’, साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज को भी दिया जवाब

मुख्यधारा डेस्क 

इसी शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का वार खाली नहीं गया। इससे पूरे बॉलीवुड जगत में खुशी की लहर है। इसका कारण यह है पिछले कुछ समय से बॉलीवुड ऑफ साउथ फिल्मों में हिट फिल्मों को लेकर शीत युद्ध चल रहा था।

साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज हिट फिल्मों को लेकर बॉलीवुड पर भारी पड़ रही थी। बाहुबली, केजीएफ और पुष्पा आदि फिल्मों अपार सफलता ने दक्षिण सिनेमा को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। इसके बाद बॉलीवुड एक बड़ी हिट फिल्म के लिए तरस रहा था। लेकिन ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉलीवुड के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। ‌इसके साथ कुछ समय से चल रहा बायकॉट ट्रेंड को भी जवाब दिया है। ‌

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग वीकेंड धमाकेदार रहा है। बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड के बीच फिल्म ने पहले ही हफ्ते वर्ल्डवाइल्ड 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।

इतना ही नहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र ने कमाई के मामले में साउथ फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है । फिल्म ब्रह्मास्त्र ने तीसरे दिन रविवार को 46 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाया है।

इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट वीकेंड टोटल कलेक्शन 125 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। वहीं अल्लू अर्जुन की ब्लॉकब्स्टर मूवी पुष्पा द राइज की बात करें तो इस फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 110 करोड़ के आस-पास रहा था।

ब्रह्मास्त्र ऐसे समय पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है जब सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड की मुहिम चल रही है। फिल्म ने इस कमाई के साथ ही ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पद्मावत’, ‘धूम 3’ , ‘दंगल’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों को पहले वीकएंड की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता नागार्जुन और अभिनेत्री मौनी रॉय भी फिल्म में नजर आई हैं।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस भी फिल्म में देखने के लिए मिला है। फिल्म की कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

 

यह भी पढें : चंपावत: SDM सदर अनिल चन्याल (Anil Chanyal) हुए लापता। पर्ची में छोड़ा ये संदेश। सर्च अभियान में जुटी पुलिस की तीन टीमें

 

यह भी पढें : खुशखबरी: एक सप्ताह के भीतर परीक्षा कलेण्डर जारी करेगा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC)। अक्टूबर-नवम्बर में 4 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की निकलेगी वेकेन्सी

 

यह भी पढें: पौड़ी गढ़वाल: घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के बर्खास्त कुलसचिव को SIT ने किया गिरफ्तार

Next Post

चंपावत: SDM सदर अनिल चन्याल (Anil Chanyal) हुए लापता। पर्ची में छोड़ा ये संदेश। सर्च अभियान में जुटी पुलिस की तीन टीमें

चंपावत/मुख्यधारा चंपावत जिले के एसडीएम सदर अनिल चन्याल (Anil Chanyal) रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। उनके कार्यालय से पर्ची में एक संदेश मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कि मेरा सरकारी फोन आपदा विभाग में जमा करा दें। एक […]
1663038551992

यह भी पढ़े