UPI ATM launch: बिना एटीएम कार्ड के अब यूपीआई से भी निकाल सकेंगे पैसे, यह है सहज और सरल तरीका - Mukhyadhara

UPI ATM launch: बिना एटीएम कार्ड के अब यूपीआई से भी निकाल सकेंगे पैसे, यह है सहज और सरल तरीका

admin
u 1 3

UPI ATM launch: बिना एटीएम कार्ड के अब यूपीआई से भी निकाल सकेंगे पैसे, यह है सहज और सरल तरीका

मुख्यधारा डेस्क

डिजिटल लेनदेन करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब देशवासी यूपीआई से भी पैसे निकाल सकेंगे। देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई बैंक भी ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दे रही है। इसमें ग्राहक बड़ी आसानी से यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

आज से पहले एटीएम से कैश निकालने के लिए हमें डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) को लेकर किया विधानसभा घेराव,15 दिनों में मांग पूरी न होने पर सीएम आवास में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी

वहीं, यूपीआई एटीएम में हम बिना डेबिट कार्ड (Debit Card) के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। यह एक सहज और सुरक्षित तरीका है एटीएम के जरिये कैश निकालने की। भारत का पहला UPI ATM लॉन्च हो चुका है। इस सुविधा की मदद से अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसा निकाल पाएंगे। बस आपको UPI से QR कोड स्कैन करना होगा। अभी UPI ATM को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दिखाया गया। धीरे-धीरे इन मशीनों को देशभर में लगाया जाएगा।

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI ATM डेवलप किया है। इससे एक बार में 10,000 रुपए निकाले जा सकते हैं। स्मार्टफोन के बिना QR कोड स्कैन नहीं किया जा सकता। इसलिए जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वो इस ATM का यूज नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढें : Singtali moter pul: सिंगटाली मोटर पुल निर्माण को लेकर विधानसभा धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने किया प्रतिभाग

बता दें कि कई बैंक भी ग्राहकों को यूपीआई-एटीएम की सुविधा दे रहे हैं। यूपीआई-एटीएम को लेकर एनपीसी ने कहा कि यह बैंकिंग सुविधा को ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाने में काफी मदद करता है। इस सुविधा के जरिये ग्राहक बिना किसी कार्ड के कहीं भी यूपीआई की मदद से कैश निकाल सकते हैं।

Next Post

एनडीए-इंडिया का पहला रिजल्ट आज (NDA-India first result today): 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, उत्तराखंड की बागेश्वर और यूपी की घोसी सीट पर लगी निगाहें

एनडीए-इंडिया का पहला रिजल्ट आज (NDA-India first result today): 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, उत्तराखंड की बागेश्वर और यूपी की घोसी सीट पर लगी निगाहें मुख्यधारा डेस्क 5 सितंबर को 6 राज्यों की […]
m 1 2

यह भी पढ़े