एनडीए-इंडिया का पहला रिजल्ट आज (NDA-India first result today): 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, उत्तराखंड की बागेश्वर और यूपी की घोसी सीट पर लगी निगाहें - Mukhyadhara

एनडीए-इंडिया का पहला रिजल्ट आज (NDA-India first result today): 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, उत्तराखंड की बागेश्वर और यूपी की घोसी सीट पर लगी निगाहें

admin
m 1 2

एनडीए-इंडिया का पहला रिजल्ट आज (NDA-India first result today): 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, उत्तराखंड की बागेश्वर और यूपी की घोसी सीट पर लगी निगाहें

मुख्यधारा डेस्क

5 सितंबर को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज सुबह काउंटिंग शुरू हो गई है। इस चुनाव के परिणामों को साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया की परीक्षा को तौर पर देखा जा रहा है। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुछ देर में पहला रूझान आने की उम्मीद है। कुछ मतगणना केंद्रों के बाहर विभिन्न नेताओं के समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं।

जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर सीट शामिल हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) को लेकर किया विधानसभा घेराव,15 दिनों में मांग पूरी न होने पर सीएम आवास में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। ‌बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी। इस सीट पर बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया था। जबकि, कांग्रेस ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा।

वहीं, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली मैदान में हैं। जिनका आज भाग्य तय होगा। वहीं, यूपी की घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव पर सभी की नजर बनी हुई है।

सपा और भाजपा के लिए यह सीट कई मायनों में खास है। ओपी राजभर के लिए भी लोकसभा चुनाव से पहले यह एक बड़ा टेस्ट है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव बेहद हाईप्रोफाइल हो चुका है। इस सीट पर जीत को लेकर विपक्षी गठबंधन की तरफ से कई दावे किए जा रहे हैं। पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव कह चुके हैं इस सीट पर जीत से बड़ा संदेश जाएगा।

यह भी पढें : Singtali moter pul: सिंगटाली मोटर पुल निर्माण को लेकर विधानसभा धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने किया प्रतिभाग

अब ‘इंडिया’ में सहयोगी दल और बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू का कहना है कि घोसी सीट पर हमारी जीत के साथ ही एनडीए गठबंधन में बिखराव शुरू हो जाएगा। घोसी विधानसभा उपचुनाव के मंगलवार को हुए मतदान में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।

पिछले साल के विधानसभा चुनाव में घोसी में 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। जुलाई में समाजवादी पार्टी से 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था। वह भाजपा में लौट आए और पार्टी ने उन्हें उपचुनाव में मैदान में उतारा है। सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है।

2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में, चौहान ने भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार राजभर को 22,216 मतों के अंतर से हराया था।

यह भी पढें : Health: अल्मोड़ा जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. गुप्ता (Dr. Gupta) ने सफलतापूर्वक किया कान का जटिल ऑपरेशन

Next Post

प्राकृतिक पानी (natural water) के स्रोत धारे

प्राकृतिक पानी (natural water) के स्रोत धारे डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला पहाडों में अकसर किसी-किसी स्थान पर पानी के स्रोत फूट जाते हैं। इनको ही धारे कहा जाता है। यह धारे तीन तरह के होते हैं। पहला सिरपत्या धारा – […]
pani 1

यह भी पढ़े