आज पीएम मोदी बिहार और नड्डा उत्तराखंड में करेंगे जनसभाएं, अमित शाह तमिलनाडु, सीएम योगी मथुरा में रहेंगे, कांग्रेस का घर-घर गारंटी' कैंपेन शुरू - Mukhyadhara

आज पीएम मोदी बिहार और नड्डा उत्तराखंड में करेंगे जनसभाएं, अमित शाह तमिलनाडु, सीएम योगी मथुरा में रहेंगे, कांग्रेस का घर-घर गारंटी’ कैंपेन शुरू

admin
p

आज पीएम मोदी बिहार और नड्डा उत्तराखंड में करेंगे जनसभाएं, अमित शाह तमिलनाडु, सीएम योगी मथुरा में रहेंगे, कांग्रेस का घर-घर गारंटी’ कैंपेन शुरू

मुख्यधारा डेस्क

लोकसभा चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे भाजपा और विपक्षी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ते जा रहे हैं।

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ चुनावी रैली और जनसभाएं शुरू कर दी हैं। आज इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के जमुई और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली दोपहर 12 बजे बिहार के जमुई के बल्लोपुर में होगी। चुनाव के एलान के बाद बिहार में पीएम मोदी की ये पहली रैली होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें : पुरोला क्षेत्र में 26 लाख की नकदी बरामद

वहीं पीएम मोदी दूसरी चुनावी रैली दोपहर 3:30 बजे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी तमिलनाडु में जनसभा करेंगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में प्रचार करेंगे। जेपी नड्डा उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के पिथौरागढ़ और विकास नगर में जनसभा करेंगे। उसी दिन वह देहरादून में टिहरी गढ़वाल के लिए पार्टी की कोर कमेटी की बैठक करेंगे।

शुक्रवार को नड्डा हरिद्वार में रोड शो करेंगे, वहां संतों से भी बातचीत करेंगे। इधर दिल्ली में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की दोपहर 3 बजे दूसरी बैठक भी होगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आज मथुरा जाने का कार्यक्रम है। जहां वे बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मथुरा में जनसभा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जाएंगे और बीजेपी चुनाव संचालन समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को केरल के वायनाड में रोड शो करेंगी। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड का फल ही नहीं बल्कि संस्कृति भी है काफल

बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है। वहीं पप्पू यादव आज बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे। दोपहर 12 बजे पप्पू यादव अपने सहयोगियों के साथ जाकर पर्चा भरेंगे। पप्पू यादव को इंडिया ने पूर्णिया से टिकट नहीं दिया है। पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से टिकट के लिए अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय किया था।

दिल्ली में कांग्रेस ने पार्टी की ‘5 न्याय, 25 गारंटी’ को देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘घर-घर गारंटी’ कैंपेन शुरू किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी शुरुआत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से की। पार्टी की प्लानिंग है कि कम से कम 8 करोड़ घरों में कांग्रेस की गारंटी कार्ड पहुंचाई जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ता कम से कम 8 करोड़ घरों में गारंटी कार्ड पहुंचाएंगे। वह लोगों को बताएंगे कि हमारी सरकार आने के बाद हम क्या क्या काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों को गारंटी देते हैं कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों के साथ रहेगी और गरीबों के लिए काम करेगी।

यह भी पढ़ें : एसजीआरआरयू के योग छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय योग चैम्पियनशिप में लहराया परचम

खड़गे ने आगे कहा कि मोदी अपनी गारंटी की बात करते हैं, लेकिन उनकी गारंटी कामयाब नहीं हुई। उनकी गारंटी लोगों को नहीं मिली। उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियों की बात की, लेकिन लोगों को नौकरी नहीं मिली।

उन्होंने 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया, लेकिन यह गारंटी भी पूरी नहीं। खड़गे ने आरोप लगाया कि किसानों से किए वादे भी मोदी सरकार ने पूरे नहीं किए।

Next Post

कांग्रेस को लगा झटका : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और चैनलों में पार्टी का जोरदार पक्ष रखने वाले गौरव वल्लभ भी भाजपा में शामिल

कांग्रेस को लगा झटका : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और चैनलों में पार्टी का जोरदार पक्ष रखने वाले गौरव वल्लभ भी भाजपा में शामिल बहस के दौरान पात्रा को करारा जवाब देने पर आए थे चर्चा में मुख्यधारा डेस्क इस […]
c 1 8

यह भी पढ़े