मौसम विभाग की दो व तीन जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना। दैवीय आपदा की चेतावनी, अलर्ट - Mukhyadhara

मौसम विभाग की दो व तीन जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना। दैवीय आपदा की चेतावनी, अलर्ट

admin
pauri 1

मौसम विभाग की दो व तीन जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना। दैवीय आपदा की चेतावनी, अलर्ट

पौड़ी। भारत मौसम विभाग तथा मौसम केंद्र देहरादून ने 2 व 3 जनवरी को गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की सम्भावना व्यक्त की है। जिससे कि कुछ स्थानों पर दैवीय आपदा से संबंधित घटनायें घटित होने से आम जन जीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने सभी उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग पौड़ी/लैंसडौन, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग पौड़ी/श्रीनगर/पाबौ/दुगड्डा, अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर/धुमाकोट, जिला विकास अधिकारी पौड़ी तथा पंचायतराज अधिकारी पौड़ी को जनपद में जनजीवन को सामान्य रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
उन्होंने संबंधित विभागों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखने को कहा है। सभी संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नं0 01368-221840 तथा मोबाइल नं. 9412082535 पर तत्काल उपलब्ध करायेंगे।
जनपद/तहसील स्तर पर आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी अलर्ट की स्थिति में रहेंगे। लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई तथा एडीबी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में अवरुद्ध मोटर मार्ग को तत्काल यातायात हेतु खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सेट सहित अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे। इसके अलावा किसी भी अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं होंगे।

Next Post

उत्तराखंड के सभी जिलों में भाजपाई करेंगे सीएए पर जनजागरण

उत्तराखंड के सभी जिलों में भाजपाई करेंगे सीएए पर जनजागरण देहरादून। नागरिकता संशोधन कानून के सम्बंध् में भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तराखंड के सभी जिला केंद्रों पर प्रेस वार्ता कर जनजागरण करेंगे। इनमें हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, केंद्रीय […]

यह भी पढ़े