...जब बरसाती नदी में बह गई स्कूल बस (School bus), सवार लोगों की अटकी सांसें!! जानिए कौन पहुंचे देवदूत बनकर! - Mukhyadhara

…जब बरसाती नदी में बह गई स्कूल बस (School bus), सवार लोगों की अटकी सांसें!! जानिए कौन पहुंचे देवदूत बनकर!

admin
1658203727645

चंपावत।  उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी वर्षा का अलर्ट के बीच प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर हल्की, मध्यम, भारी और कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश हो रही है। इसी कड़ी में चंपावत क्षेत्र में भी बीती रात्रि से तेज बरसात हो रही है। जिसके कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

इसी बीच आज सुबह एक स्कूल (School bus) बस किरोडा नाले के उफनते पानी में बह गई। यह अपनी आंखों के सामने होते देख प्रत्यक्षदर्शियों के हाथ-पांव फूल गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक स्कूल बस (School bus) स्कूली बच्चों को लाने जा रही थी। जैसे वह किरोडा नाले को पार कर रही थी, इसी दौरान वह रपटे में आ रहे तेज बहाव को पार नहीं कर पाई और पानी के तेज धारा के साथ बहती चली गई।

इस दौरान कुछ कांवडिय़े आस-पास ही घटना को अपनी आंखों से देख रहे थे। इस दौरान बस में ड्राइवर व कंडक्टर ही मौजूद थे। इस पर बिना समय गंवाए कांवडिय़े देवदूत बनकर नदी में फंसे दोनों लोगों की मदद करने पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू करने मेें सफलता पा ली। बताया गया कि जितनी देर वे दोनों लोग पानी के बीच में फंसे रहे, उनकी सांसें अटकी रही।

बताते चलें कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग के बावजूद जिम्मेदार महकमे इस ओर आंखें मूंदकर किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यदि उस दौरान बस (School bus) में स्कूली बच्चे भी सवार होते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

यह भी पढें: ब्रेकिंग : नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा में धांधली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, सीबीआई ने आठ आरोपी दबोचे

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: शासन ने इन आईएएस अधिकारियों के दायित्व में किया फेरबदल (IAS Transfer)

 

यह भी पढें:  ब्रेकिंग: यहां आपसी विवाद में पुलिसकर्मी (Police) ने अपने ही साथियों को मारी गोली, तीन जवान की मौत

Next Post

अजब-गजब : भीषण गर्मी (Scorching heat) से कराह उठा यूरोप : दुनिया का खूबसूरत शहर लंदन बेहाल, ब्रिटेन सरकार ने पहली बार जारी की रेड वार्निंग

शंभू नाथ गौतम आइए आज आपको भारत से दूर यूरोप लिए चलते हैं। यूरोप का नाम आते ही मन घूमने के लिए व्याकुल हो जाता है। दुनियाभर के सैलानियों के लिए यूरोप का टूर बहुत ही खास माना जाता है। […]
IMG 20220719 WA0019

यह भी पढ़े