एसजीआरआरयू का यूकोस्ट के साथ आधुनिक अनुसंधान सहयोग पर एमओयू - Mukhyadhara

एसजीआरआरयू का यूकोस्ट के साथ आधुनिक अनुसंधान सहयोग पर एमओयू

admin
s 1 1

एसजीआरआरयू का यूकोस्ट के साथ आधुनिक अनुसंधान सहयोग पर एमओयू

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवम् उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवम् प्रोद्योगिक परिषद यूकोस्ट के बीच बुधवार को एमओयू हुआ। आधुनिक शोध एवम् अनुसंधान से जुडे विभिन्न बिन्दुओं पर दोनों संस्थान मिलकर कार्य करेंगे। इस सीधा फायदा छात्र-छात्राओं, फेकल्टी सदस्यों एवम् शोध छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

s 1

यह भी पढ़ें : देहरादून का प्रिंस होटल (Prince Hotel) अब यादों में रहेगा!

बुधवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दीवान एवम् यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अन्तर्गत दोनों संस्थान मिलकर शोध एवम् अनुसंधान से जुड़े विषयों पर विभिन्न कार्यशालाएं, सम्मेलन आयोजित करेंगे। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विज्ञान, कृषि, सूचना एवम् प्रोद्योगिकी के क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित एवम् सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्णं सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें : बदरीनाथ में नए आस्था पथ बनने से श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

इस अवसर पर कुलपति डाॅ यशबीर दीवान ने कहा कि विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा एवम् आधुनिक शोध एवम् अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए नियमित प्रयासरत है। आज का एमओयू बौद्धिक जीवन एवम् सांस्कृतिक विकास को बढ़ाने और राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय शोध कार्यों को बढ़ाने का काम करेगा। इस अवसर पर प्रो. कंचन जोशी, डाॅ अनिल थपलियाल, डाॅ लोकेश गम्भीर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्‍खलन (landslide) के कारण यातायात बाधित

Next Post

शहीद मेजर प्रणय नेगी (Pranay Negi) की अंतिम यात्रा में नम हुई क्षेत्रवासियों की आंखें, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

शहीद मेजर प्रणय नेगी (Pranay Negi) की अंतिम यात्रा में नम हुई क्षेत्रवासियों की आंखें, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि सैनिक कल्याण मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार जनों को सरकार की तरफ […]
j

यह भी पढ़े