शहीद मेजर प्रणय नेगी (Pranay Negi) की अंतिम यात्रा में नम हुई क्षेत्रवासियों की आंखें, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - Mukhyadhara

शहीद मेजर प्रणय नेगी (Pranay Negi) की अंतिम यात्रा में नम हुई क्षेत्रवासियों की आंखें, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

admin
j

शहीद मेजर प्रणय नेगी (Pranay Negi) की अंतिम यात्रा में नम हुई क्षेत्रवासियों की आंखें, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

सैनिक कल्याण मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार जनों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का दिलाया भरोसा।

हरिद्वार/मुख्यधारा

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात देहरादून भानियावाला निवासी शहीद मेजर प्रणय नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। राजकीय सम्मान के साथ शहीद प्रणय नेगी को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने परिवारजनों को ढांढस बंधाया और अपनी शोक सवेदनएं व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

j 1

यह भी पढ़ें : देहरादून का प्रिंस होटल (Prince Hotel) अब यादों में रहेगा!

गौरतलब है कि 37 वर्षीय मेजर प्रणय नेगी जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात थे। बीते सोमवार की रात्रि में अपनी पोस्ट पर तैनाती के दौरान मेजर प्रणय नेगी के स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनका निधन हो गया था। मेजर नेगी मूल रूप से थाती डागर कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल जनपद के निवासी है। वह 94 मीडियम रेजिमेंट में तैनात थे। मेजर प्रणय नेगी मसूरी के सेंट जोर्ज स्कूल में शिक्षा प्राप्त की थी। जहां उन्हें बेस्ट स्टूडेंट के रूप में राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया था।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पंवार, शहीद के परिजन सैन्य अधिकारीगण एवं कई संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बदरीनाथ में नए आस्था पथ बनने से श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

Next Post

मनमानी: हेंवल नदी (Hanwal river) में चल रही स्टोन क्रशर संचालक की मनमानी, नदी में बहाया जा रहा क्रशर से निकला गंदा मटमैला पानी

मनमानी: हेंवल नदी (Hanwal river) में चल रही स्टोन क्रशर संचालक की मनमानी, नदी में बहाया जा रहा क्रशर से निकला गंदा मटमैला पानी ग्रामीण दूषित पेयजल पीने को मजबूर यमकेश्वर/मुख्यधारा जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत बिजनी […]
y 1 1

यह भी पढ़े