अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने दरबार साहिब में टेका मत्था। महाराज ने दी बधाई - Mukhyadhara

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने दरबार साहिब में टेका मत्था। महाराज ने दी बधाई

admin
IMG 20210719 WA0018
  • अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने दरबार साहिब में टेका मत्था
  •  इंग्लैंड दौरे में सफल प्रदर्शन के बाद हाल ही में देहरादून लौटी हैं स्नेह राणा
  • युवाओं का रोल माॅडल बताया, हौंसलाफजाई की
देहरादून/मुख्यधारा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य व दून की बेटी स्नेह राणा सोमवार को दरबार साहिब पहुंचीं। उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका व दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमंहत देवेन्द्र दास  महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा का स्वागत किया गया। स्नेह राणा इंग्लैंड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद हाल ही में दून लौटी हैं। इंग्लैंड में उन्होंने कई शानदार पारियां खेंलीं, बेहतरीन बाॅलिंग व फिल्डिंग से क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लिया। भारत की जीत में उन्होेंने महत्वपूर्णं भूमिका निभाई। स्नेह राणा के आलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
सोमवार सुबह 10 बजे स्नेह राणा कोच नरेन्द्र शाह व परिजनों सहित दरबार साहिब पहुंचीं। उन्होंने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया व इंग्लैंड के अनुभव साझा किये। श्री महंत देवेन्द्र दास  महाराज ने उत्तराखण्ड सरकार व भारत सरकार से स्नेह राणा को बेहतर से बेहतर सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध करवाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेटियों को और बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव पहल की जानी चाहिए।
IMG 20210719 WA0017
ऐसी बेटियां युवाओं के लिए राॅल माॅडल व पूरे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। स्नेह राणा ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ“ मुहिम का एक सार्थक उदाहरण भी हैं। काबिलेगौर है कि स्नेह राणा गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया जा चुका हैं। महाराज ने कहा कि स्नेह राणा उत्तराखण्ड सहित पूरे देश का गौरव हैं। उन्होंने अपने संघर्ष व कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्हें ढ़ेरों बधाईयां व हार्दिक शुभकामनाएं।
स्नेह राणा के कोच नरेन्द्र शाह ने महाराज के साथ संस्मरण सांझा करते हुए बताया कि एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स के खेल मैदान पर स्नेह राणा कड़ा अभ्यास किया करती थीं। स्नेह राणा ने कहा कि एसजीआरआर रेसकोर्स  स्कूल के ग्राउंड में बिताए समय व कोच नरेन्द्र शाह के मार्गदर्शन को वे कभी नहीं भूल सकती हैं। स्नेह राणा ने एसजीआरआर परिवार के साथ बिताए लम्हों, एसजीआरआर रेसकोर्स ग्राउंड की यादों व इंग्लैंण्ड में खेली गई करिश्माई पारियों के संस्मणों व अनुभाव भी सांझा किये।
स्नेह राणा का दरबार साहिब, झण्डे साहिब, गुरु राम राय महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज पर अटूट विश्वास व आस्था है। उन्होंने श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज को अपनी सफलता का प्रेरणा स्त्रोत बताया। उन्होंने अरदास की कि गुरु राम राय महाराज व महंत देवेन्द्र दास महाराज का आशीर्वाद उन पर हमेशा बना रहे व उन्हें संबल प्रदान करता रहे।
गुरु राम राय विश्वविद्यालय जल्द ही स्नेह राणा के सम्मान में एक सम्मान समारोह भी आयोजित करने जा रहा है। सम्मान समारोह में स्नेह राणा को विश्वविद्यालय की ओर से एक लाख रुपये की धनराशि व प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप दिया जाएगा।  यह जानकारी गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस.रावत ने दी।

यह भी पढे : उत्तरकाशी : प्रधान ने बिना नोटिस व आदेश के ही तुड़वा दिया एससी विधवा महिला का घर। लाचार महिला ने दी आमरण अनशन कर प्राण त्यागने की चेतावनी

यह भी पढे : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक हफ्ता और रहेगा कोविड कर्फ्यू। मैदानी जिलों से पहाड़ जाने वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता खत्म

यह भी पढे : Big breaking : विद्यालयी शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के ट्रांसफर। माध्यमिक शिक्षा की नई निदेशक बनी सीमा जौनसारी

यह भी पढे : आपदा का कहर : उत्तरकाशी के मांडोंगांव में बादल फटने से मलबे में समा गए तीन लोग और परिजन बेबस होकर देखते ही रह गए

Next Post

CM कार्यालय की कमान संभालेंगे आधा दर्जन PRO। आज तीन नए पीआरओ नियुक्त

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कार्यालय में तीन और जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिनमें मुलायम सिंह रावत, प्रमोद कुमार जोशी एवं नंदन सिंह बिष्ट सीएम के पीआरओ होंगे। इससे पहले सीएम कार्यालय में भजराम पंवार, राजेश […]
Cm Pushkar Singh Dhami uttarakhand

यह भी पढ़े