महेंद्र भट्ट ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ, पीएम मोदी और केंद्र का जताया आभार - Mukhyadhara

महेंद्र भट्ट ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ, पीएम मोदी और केंद्र का जताया आभार

admin
IMG 20240425 WA0015

महेंद्र भट्ट ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ, पीएम मोदी और केंद्र का जताया आभार

उच्च सदन मे देवभूमि वासियों की आवाज बनेंगे भट्ट: चौहान

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड से राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज बतौर राज्यसभा सांसद शपथ ग्रहण की है। उनके शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चमोली समेत समूचे उत्तराखंड में हर्ष की लहर है । इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उच्च सदन में देवभूमि की मजबूत आवाज बनकर, केंद्र से आती विकास धारा की गति को तीव्र करने का प्रयास करेंगे ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मीडिया से बातचीत मे बताया कि दिल्ली में उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति डॉ जगदीप धनकड द्वारा भट्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

IMG 20240425 WA0014

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग (Education Department) ने बीआरपी-सीआरपी नियुक्ति को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

इस दौरान मीडिया से बातचीत मे प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का उनपर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह पार्टी नेतृत व कार्यकर्ताओं की उम्मीदों एवं प्रदेश की जनता के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पीएम मोदी के विकास की योजनाओं को मैदान से लेकर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। देवभूमिवासियों की विकास के प्रति आकांक्षाओं को देश के उच्च सदन में आवाज बनकर, उसे साकार कराने का काम करेंगे। केंद्र सरकार के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। साथ ही केंद्र के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को क्षेत्र में लाने वाली, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की नीति को आगे बढ़ाना, उनकी प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) : दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के राज्यसभा सांसद पद की शपथ लेने के बाद, राज्य में कार्यकर्ताओं एवं जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी से लेकर भाजपा संगठन में भट्ट ने बूथ से लेकर शीर्ष पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दो बार विधायक रहकर उन्होंने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई। साथ ही बतौर प्रदेश अध्यक्ष लगभग सभी उपचुनाव, पंचायत चुनाव के साथ बाहरी राज्यों में में हुए चुनावों में भी पार्टी को जीत दिलाने का ट्रेक रिकॉर्ड उनका है। वे सीमावर्ती जनपद चमोली से आने वाले पहले सांसद हैं और क्षेत्र एवं समस्त प्रदेशवासियों की भावनाओं के स्वाभाविक प्रतिनिधि हैं। उनका उच्च सदन में जाना, उत्तराखंड में विकास की बहती बयार की गति को और अधिक तीव्र करेगा। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भट्ट को उनके राज्यसभा के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शादी के बाद महिलाएं मंगलसूत्र (Mangalsutra) क्यों पहनती हैं

शादी के बाद महिलाएं मंगलसूत्र (Mangalsutra) क्यों पहनती हैं डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला भारतीय महिलाओं के लिए मंगलसू का काफी महत्व है क्योंकि इसे सुहाग की निशानी माना जाता है। मंगलसूत्र में काले मोती में पिरोया होता है और इसे […]
a 1 5

यह भी पढ़े