बड़ी खबर: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उत्तराखंड के 24 नेताओं पर 3 साल तक चुनाव लड़ने पर लगाया कड़ा प्रतिबंध, यह रही वजह - Mukhyadhara

बड़ी खबर: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उत्तराखंड के 24 नेताओं पर 3 साल तक चुनाव लड़ने पर लगाया कड़ा प्रतिबंध, यह रही वजह

admin
b

बड़ी खबर: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उत्तराखंड के 24 नेताओं पर 3 साल तक चुनाव लड़ने पर लगाया कड़ा प्रतिबंध, यह रही वजह

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के 24 नेताओं पर 3 साल तक चुनाव लड़ने पर निर्वाचन आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए तीन साल का बैन लगा दिया है। ये सभी नेता 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़े थे। इन प्रत्याशियों चुनाव आयोग को चुनावी खर्चे का ब्योरा नहीं दिया। सभी प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का ब्योरा एक माह के भीतर चुनाव आयोग को देना होता है। लेकिन कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद पिछली बार विस चुनाव लड़े 24 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का ब्योरा आयोग को नहीं दिया। इसी आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने इन नेताओं पर तीन साल के लिए चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उम्मीदवारों के खर्च पर पैनी नजर

भारत के निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा क के तहत इन सभी व्यक्तियों को अयोग्य माना है। इन सभी ने आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराई। इस संबंध में आयोग ने चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य किए गए लोगों के नामों की सूची जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा (BJP) 10 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच, कांग्रेस का अभियान हास्यास्पद : मनवीर चौहान

सल्ट से राकेश नाथ, भोले शंकर आर्य, ललित मोहन सिंह को 23 मार्च 2023 से 23 मार्च 2026 तक अयोग्य करार दिया गया है। जागेश्वर के मनीष सिंह नेगी, हरिद्वार ग्रामीण साजिद अली। पौड़ी से हरी कुमार, बागेश्वर से अमरीश कुमार, पिरान कलियर से शहबान, बीएचईएल रायपुर अजय कुमार व इशांत कुमार, रुड़की से गुलबहार, गंगोलीहाट से रेखा, खानपुर से मनोरमा त्यागी, घनसाली से विजय प्रकाश, कोटद्वार से महिमा चौधरी, किच्छा से उबेद उलाह खान उर्फ नवाब राशिद खान, रायपुर से अमर सिंह सवेदिया, रायपुर रोड से रामू राजोरिया,जसपुर नफीस आजाद हैं ।

यह भी पढ़ें : पुरिया स्मारक महोत्सव (Puriya Memorial Festival) में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने किया प्रतिभाग

Next Post

उत्तराखण्ड : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किए हर स्तर पर मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त

उत्तराखण्ड : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किए हर स्तर पर मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया विभाग ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड […]
u 1 1

यह भी पढ़े