पड़ताल chardham yatra : बिना फिटनैस, परमिट, टैक्स व इंश्योरेंस वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर खामियाजा भुगत रहे मृतकों के परिजन व घायल यात्री। कैसे कसेंगे नकेल - Mukhyadhara

पड़ताल chardham yatra : बिना फिटनैस, परमिट, टैक्स व इंश्योरेंस वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर खामियाजा भुगत रहे मृतकों के परिजन व घायल यात्री। कैसे कसेंगे नकेल

admin
IMG 20220619 WA0031
  • इंश्योरेंस न होने पर मृतकों के परिजनों एवं घायलों को इंश्योरेंस कंपनी से कैसे मिलेगा मुआवजा?
  • चारधाम यात्रा (chardham yatra)  मार्ग पर धड़ल्ले से चल रहे वाहन। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों में किसी की फिटनेस नहीं, किसी की इंश्योरेंस नहीं, किसी का परमिट नहीं और किसी का टैक्स जमा नहीं

देहरादून। चारधाम यात्रा (chardham yatra) मार्ग पर कई वाहन बिना फिटनेस, इंश्योरेंस, टैक्स जमा किए बगैर व बिना परमिट के ही धड़ल्ले से चल रहे हैं। ऐसे वाहन यात्रियों के जान के दुश्मन बन रहे हैं। साथ ही ऐसे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मृतकों के परिजनों व घायलों को मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में इन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार के लिए भी ऐसे वाहन चुनौती का कारण बन रहे हैं।

पिछले दिनों चार धाम यात्रा मार्ग (chardham yatra) पर कई सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें कई लोगों ने जान गवाही, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। ऐसे वाहनों की डिटेल खंगाली गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपके समक्ष भी साझा की जा रही हैं:-

(A) दिनांक 25.5.2022 को मैक्स गाड़ी नंबर UK-10TA-0564 हरिद्वार से गंगोत्री जा रही गंगोत्री मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिसमें सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु वाहन की फिटनैस, परमिट एवं टैक्स तीनों की मियाद ख़त्म थी।

(B) उत्तरकाशी यमुना घाटी में दिनाँक 05-6-2022 को यात्रियों की बस नंबर UK04PA1541 लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से 26 लोगों की मृत्यु,वाहन का इन्श्योरेंस समाप्त था,परंतु विभाग ने ग्रीन कार्ड जारी कर रखा था।

(C) दिनांक 9 जून 2022 को थाना घनसाली के घुत्तू रोड पर पोखर के पास एक पिकअप वाहन संख्या UK14TA-0932 दुर्घटनाग्रस्त 5 लोगों की मृत्यु,वाहन के टैक्स की मियाद ख़त्म हो चुकी थी।

समस्त मामला इस प्रकार हैं कि
(A)- दिनांक 25.5.2022 को मैक्स गाड़ी नंबर UK-10TA-0564 हरिद्वार से गंगोत्री जा रही थी।

उक्त गाड़ी समय 15:30 बजे करीब कोटी गाड निकट कमान्द गंगोत्री मार्ग पर मैक्स गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गयी।

संवाददाता भूपेंद्र कुमार ने RTO VEHICLE INFORMATION App पर उपरोक्त UK-10TA-0564 वाहन के बारे में जानकारी ली गयी तो बहुत ही चौंकाने वाली निम्न जानकारियां प्राप्त हुई :-

(1)- वाहन का परमिट की मियाद 09 मार्च वर्ष 2021/ 09-3-2021 को ही समाप्त हो चुकी हैं,जिसे एक वर्ष से भी ऊपर का समय हो गया हैं।

(2)- वाहन की फिटनैस की मियाद 18 मार्च वर्ष 2021/ 18-3-2021 को ही समाप्त हो चुकी हैं,जिसे एक वर्ष से भी ऊपर का समय हो गया हैं।

(3)- वाहन के टैक्स की मियाद 18 मार्च वर्ष 2021/ 30-11-2021 को ही समाप्त हो चुकी हैं,जिसे लगभग 6 माह का समय होने वाला हैं ।

उपरोक्त वाहन समस्त कमियों के चलते भी लगभग 1 वर्ष से ऊपर के समय से पहाड़ी सड़कों पर सवारियां लेकर दौड़ रहा है तथा सबसे मुख्य कमी वाहन में फिटनेस ना होने की है पहाड़ों पर चलने वाली गाड़ी की फिटनेस अगर समय पर ना हो तो कैसे पता लगेगा कि गाड़ी में क्या-क्या कमियां है।

बड़ा सवाल यह है कि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने क्या कभी इस बिना टैक्स के बिना परमिट के और बिना फिटनेस के दौड़ रहे वाहन की चेकिंग नहीं की, परन्तु इसमें सबसे बड़ी लापरवाही परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की है, जिनकी लापरवाही के कारण 6 निर्दोष लोगों की जान चली गई।

(B)- उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी यमुना घाटी में दिनाँक 05-6-2022 को यात्रियों की बस नंबर UK04PA1541 लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई, डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटिर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ है, बस में सवार यात्री मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार बस में ड्राईवर सहित 30 लोग सवार थे चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं,सभी यात्री यमुनोत्री से दर्शन करके लौट रहे थे।

उपरोक्त बस नंबर UK04PA1541 बिना इन्श्योरेंस के संचालित की जा रही थी। इस बस का इन्श्योरेंस दिनाँक 01-11-2021 को ही लगभग 7 माह पूर्व ही समाप्त हो चुका था। ज़िम्मेदार अधिकारियों ने वाहन की चेकिंग नहीं की, परन्तु इसमें सबसे बड़ी लापरवाही परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की है। उनकी इस घोर लापरवाही के कारण जिन 26 यात्रियों की मृत्यु हुई है तथा जो 4 लोग घायल हैं, उनकों वाहन का इन्श्योरेंस न होने के कारण इन्श्योरेंस कंपनी से मुआवज़ा कैसे मिलेगा?

परिवहन विभाग ऋषिकेश के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त बस को 15 मई से 15 नवंबर तक के लिए ग्रीन कार्ड जारी किया गया था तथा रविवार को इसे यात्रा का ट्रिप कार्ड जारी किया गया था तथा रविवार दिनांक 05-6-2022 को ही यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

IMG 20220619 WA0027

सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि जब बस का इंश्योरेंस लगभग 7 माह पूर्व ही समाप्त हो चुका था तो उसे ग्रीन कार्ड कैसे जारी किया गया क्या ग्रीन कार्ड जारी करने से पहले बस का इंश्योरेंस चैक नहीं किया गया? यह बहुत ही गंभीर मामला है, इसमें जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

(C)- दिनांक 9 जून 2022 को थाना घनसाली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि घुत्तू रोड पर पोखर के पास एक पिकअप वाहन संख्या UK14TA-0932 अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोग घायल थे को 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

उपरोक्त पिकअप वाहन संख्या UK14TA-0932 टैक्स का भुगतान किए बिना संचालित किया रहा था इस वाहन का टैक्स दिनाँक 31-01-2022 को ही लगभग 3 माह पूर्व ही समाप्त हो चुका था परन्तु ज़िम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही के कारण सड़कों पर संचालित किया जा रहा था।

यह स्पष्ट वाहनों की फिटनेस न होना भी दुर्घटना का कारण हो सकता है, क्योंकि वाहन में पता नहीं क्या-क्या कमियां रही हो, तथा वाहन का इन्श्योरेंस ना होने पर मृतकों के परिजनों को तथा दुघर्टना में घायलों को इन्श्योरेंस कंपनी से मुआवज़ा कैसे मिलेगा? इन्श्योरेंस खत्म होने के बावजूद विभाग द्वारा ग्रीन कार्ड कैसे जारी कर दिया गया। इसलिए यात्रा मार्ग पर यात्रियों को लेकर सरपट दौड़ रहे इन वाहनों को लेकर परिवहन विभाग की भूमिका पर स्पष्ट तौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

चेकिंग के दावों के बाद भी परिवहन विभाग यात्रियों के जीवन से खेल रहे अवैध वाहनों को रोकने में नाकाम हुआ है। यात्रा पर आने वाले वाहनों को ऋषिकेश के पास परिवहन विभाग चेकिंग कर सूचीबद्ध करता है। वाहनों की ऑनलाइन चेकिंग कर यह सुनिश्चित किया जाता है की यात्रा में जाने वाले वाहन सभी नियमों में फिट हैं, परंतु फिर भी यह अनफिट वाहन कैसे संचालित किए जा रहे हैं।

IMG 20220619 WA0030

IMG 20220619 WA0029

IMG 20220619 WA0028

IMG 20220619 WA0026

डग्गामारी का आलम यह है कि पंजाब से चमोली पहुंचे दो टेंपो ट्रैवलर का नंबर एक समान पाया गया। पुलिस ने से फर्जी नंबर से चल रहे वाहन को जप्त कर लिया, जबकि चालक और वाहन स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया। सवाल यह है कि यदि इनमें से एक टेंपो ट्रैवलर के सभी कागजात दुरुस्त होते तो उसे दूसरे वाहन का नंबर अपनी गाड़ी पर चिपकाने की आवश्यकता ही नहीं थी। इससे स्पष्ट होता है कि चार धाम यात्रा पर आने वाले कई वाहन बिना कागजातों के ही पहाड़ों में दौड़ रहे हैं। ऐसे में कई बार उन्हें दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।

इस तरह के अति गंभीर मामलों की शिकायत जनहित व न्यायहित में केंद्र एवं राज्य अथॉरिटीज में करने की तैयारी जा रही है।

IMG 20220618 WA0001

यह भी पढ़े: बिग ब्रेकिंग: हवा में अटकी सांसें : पटना से दिल्ली जा रहे विमान में लगी आग (Fire in the plane), पायलट की सूझबूझ से बची 185 यात्रियों की जान

 

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग (education department) में इन अधिकारियों के हुए बंपर प्रमोशन

 

यह भी पढ़े: अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) : 4 दिन से सड़कों पर आक्रोश, केंद्र के आश्वासन और एलानों का युवाओं पर कोई असर नहीं

 

यह भी पढ़े: Weather: 21 जून तक चारधाम समेत पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान। कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर पूछकर जान सकते हैं मौसम का मिजाज

 

यह भी पढ़े: अजब-गजब: यहां एक ही नम्बर की दो टेम्पो ट्रैवलर (tempo-traveller) देख हैरान रह गई चमोली पुलिस

Next Post

ब्रेकिंग: प्रदेश के विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों के लिए सूचना विभाग करेगा आवास व्यवस्था : cm dhami

मुख्यमंत्री (cm dhami) ने किया उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रान्तीय सम्मेलन में प्रतिभाग विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्टजनों को किया सम्मानित देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने रविवार को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम में आयोजित उत्तराखंड पत्रकार यूनियन […]
IMG 20220619 WA0040

यह भी पढ़े