उत्तराखंड के लिए दु:खद खबर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए लांस नायक रुचिन रावत शहीद (Soldier Ruchin Rawat) - Mukhyadhara

उत्तराखंड के लिए दु:खद खबर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए लांस नायक रुचिन रावत शहीद (Soldier Ruchin Rawat)

admin
FB IMG 1683344784033

उत्तराखंड के लिए दु:खद खबर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए रुचिन रावत शहीद (Soldier Ruchin Rawat)

देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड के लिए दुखद खबर आ रही है, जहां जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए चमोली जनपद का एक जवान शहीद हो गया। इस हमले में कुल 5 सैनिक शहीद हुए हैं, जबकि मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के लाल की इस शहादत पर गहरा दुख जताया है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी में हो रही मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या 5 हुई, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

चमोली जनपद के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड गांव निवासी रुचिन सिंह रावत राजौरी सेक्टर जम्मू कश्मीर के राजौरी में  आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं।

रुचिन रावत 9 पैरा कमांडो थे, जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में तैनात थे।
शहीद रुचिन रावत अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व 4 वर्ष के बच्चे को छोड़कर देश के लिए शहीद हो गए हैं।   इस खबर के बाद राज्य में शोक की लहर है।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के लाल, चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूत को मेरा शत-शत नमन!

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार सुबह 7 बजे से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
आतंकियों के सफाए के लिए सेना ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार सुबह आतंकवादियों द्वारा विस्फोट किए जाने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। एक जख्मी जवान का अभी इलाज चल रहा है। वहीं कुछ आतंकियों के मारे जाने का भी अनुमान है।
j 1 2
शुरुआती रिपोर्ट में राजौरी में हुई मुठभेड़ में दो जवान मौके पर शहीद हो गए थे और मेजर समेत चार घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। बाद में उधमपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और जवानों ने दम तोड़ दिया। इस ऑपरेशन में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं।
राजौरी सेक्टर में कंडी के जंगल में आतंकियों की मौजूदगी को लेकर तीन मई 2023 को एक संयुक्त अभियान चलाया गया था। बताया कि यह इलाका चट्टानों से घिरा हुआ है। इसके साथ घना जंगल भी मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों का एक समूह क्षेत्र में मौजूद है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। राजौरी इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में चमोली जनपद गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ गांव निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला है।
मां भारती के सभी शहीद वीर सैनिकों को शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।

देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूत को सादर नमन🙏

थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के लाल, चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत के शहीद होने पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूत को मेरा शत-शत नमन!

Next Post

मिसाल: टिहरी के DM डॉ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) की बात ही कुछ और है, मौका मिलते ही निभाते हैं चिकित्सक का धर्म

मिसाल: टिहरी के DM डॉ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) की बात ही कुछ और है, मौका मिलते ही निभाते हैं चिकित्सक का धर्म टिहरी गढ़वाल DM डॉ. सौरभ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ जौनपुर में किए 65 अल्ट्रासाउंड […]
m 1 3

यह भी पढ़े