इमरजेंसी प्लान के साथ चारधाम यात्रा - Mukhyadhara

इमरजेंसी प्लान के साथ चारधाम यात्रा

admin
c 1 46

इमरजेंसी प्लान के साथ चारधाम यात्रा

harish

डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस साल 10 मई 2024 से शुरू हो रही है। जिसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री काफी ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस विभाग भी यात्रा की तैयारी में जुट गया है। इस बार पुलिस विभाग एक साथ कई आकस्मिक प्लान के साथ
चार धाम यात्रा की ड्यूटी पर उतरेगा। इसमें न केवल आतंकी घटना बल्कि भूस्खलन और भूकंप समेत प्राकृतिक घटनाओं के लिए भी त्वरित प्रतिक्रिया वाले प्लान तैयार किए जाएंगे।इस दौरान पुलिस को अच्छे व्यवहार और आचरण के लिए भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : BKTC के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पुलिस ने अपना एक्शन प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है।महकमें ने इस बार कई आकस्मिक प्लान तैयार करने का फैसला लिया है।जिससे आतंकी हमले या बम विस्फोट जैसी घटनाओं से भी निपटा जा सके। यही नहीं प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप या भूस्खलन जैसी घटनाओं से निपटने के लिए भी पुलिस प्लान तैयार कर रही है। इस कड़ी में अपर पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।जिसमें उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.इस दौरान चार धाम और हेमकुंड साहिब की सुरक्षा ऑडिट कर धामों की त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा चारधाम और यात्रा मार्गों पर जरूरी पुलिस बल तैनात किए जाने के लिए भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद महिलाएं मंगलसूत्र (Mangalsutra) क्यों पहनती हैं

चारधाम क्षेत्र में होटल, ढाबे, दुकान या दूसरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान में राज्य से बाहर के लोगों द्वारा काम किए जाने पर उनका सत्यापन किए जाने के भी निर्देश हुए हैं। इसके अलावा यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट चस्पा किए जाने के लिए भी कहा गया है। चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के भी निर्देश हुए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक प्लान को भी दुरुस्त किए जाने के लिए कहा गया है। यात्रा मार्ग पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कराकर बोर्ड लगाने के भी बैठक में निर्देश दिये गये। चार धाम
मार्गों पर पुलिस बल की नियुक्ति के साथ ही भीड़ प्रबंधन के भी बेहतर उपाय करने के लिए कहा गया है। साथ ही चेकिंग अभियान को भी समय-समय पर आगे बढ़ाये जाने और किसी भी तरह की भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है।सभी धर्मों पर स्वचालित शस्त्र, वाहन और उपकरणों के साथ क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती किए जाने के लिए कहा गया है। इस टीम को स्थानीय स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की भी व्यवस्था की जाएगी। यात्रा क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था से लेकर टूरिस्ट पुलिस के केंद्र में प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग (Education Department) ने बीआरपी-सीआरपी नियुक्ति को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

चारधाम यात्रा में इस बार साइबर ठगों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है। इस बार भी सायबर ठग चारधाम यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना सकते हैं। पुलिस ने बताया कि अक्सर लोग चारधाम यात्रा के पैकेज बुक करवाते हुए साइबर ठगों  द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं।बचने के लिए पंजीकृत वेबसाइट के जरिये ही अपनी बुकिंग करवाएं।वहीं, दूसरी ओर चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का भी प्रयास शुरू हो गया है। वहीं, उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग ने चुनाव आयोग से इजाजत लेकर यात्रा मार्ग पर 267 डॉक्टरों की नियुक्ति रोटेशन के आधार पर लगाने पर पूर्ण रुप से विचार कर रहा है। वहीं, इसमें सर्जन, फिजिशियन, पीजी
चिकित्सक और टेक्नीशियन के साथ ही नर्सिंग स्टाफ की भी तैनात करने की योजना है। चारधाम यात्रा को लेकर धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की कड़ी सुरक्षा की जाए।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) : दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

चारधाम और उनके परिसर की एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जाए। इसके अलावा यात्रियों को बल्क एसएमएस के माध्यम से मौसम-मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी दी जाए। चारधाम के मार्गों पर घोड़े खच्चर चलाने वालों के सत्यापन करें। साथ ही मार्गोंं पर अस्थायी थाने, चौकी, पर्यटन बूथ, बैरियर चिह्नित स्थानों पर स्थापित हैं चारधाम यात्रा के दृष्टिगत धर्मशाला, होटल आदि में कक्ष की उपलब्धता के साथ ही होटल एवं भोजनालयों में रेट लिस्ट चस्पा रहे, स्थाई, अस्थाई पार्किंग चिन्हित कर ली जाएं। उन्होंने पुलिस विभगा को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखें तथा फाटक एवं आईएसबीटी में बोटलनेक का सुधार किया जाए।

( लेखक दून विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का किया आह्वान

मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का किया आह्वान मुख्यमंत्री ने सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में किया प्रतिभाग देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार […]
d 1 15

यह भी पढ़े