ग्राफिक एरा (Graphic Era) हिल यूनिवर्सिटी में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे मॉडल रैंप पर उतरे, फ़ैशन शो के ज़रिये जागरूकता का प्रयास - Mukhyadhara

ग्राफिक एरा (Graphic Era) हिल यूनिवर्सिटी में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे मॉडल रैंप पर उतरे, फ़ैशन शो के ज़रिये जागरूकता का प्रयास

admin
image 6483441

Graphic Era : फ़ैशन शो के ज़रिये जागरूकता का प्रयास

देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा (Graphic Era) हिल यूनिवर्सिटी में प्रकृति को समर्पित रंग-बिरंगे परिधानों में सजे मॉडल रैंप पर उतरे। मौका था सस्टेनेबिलिटी और क्लाइमेट चेंज थीम पर आधारित फैशन शो उत्तरागम्।
ग्राफिक एरा (Graphic Era) ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉक्टर कमल घनशाला ने दीप जलाकर फैशन शो का शुभारंभ किया।
पंचतत्व कोविड-19 पेंटिंग उत्तराखंड व उड़ीसा की संस्कृति के साथ जापान की पारंपरिक संस्कृति से प्रेरित डिजाइन किए गए परिधानों से शानदार फैशन शो का आग़ाज़ हुआ। यह परिधान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे फैशन डिजाइन के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने अलग-अलग टीमों पर काम करके तैयार किए हैं।
image 6483441 2
फैशन उद्योग के विभिन्न प्रतिनिधियों ने डिजाइन और फैशन के विभिन्न मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
रीसाइकिल, रीयूज और रीसाइकिल जीरो वेस्ट जैसे सस्टेनेबिलिटी के विभिन्न घटकों को ध्यान रखते हुए छात्रों ने यह परंपरा परिधान डिजाइन किए हैं।
इस मौक़े पर प्रफ़ेसर डॉक्टर ज्योति छाबड़ा, डीन स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन ने अपने सम्बोधन मै कहा की आज के फ़ास्ट फ़ैशन के जमाने में हम फ़ैशन सस्टेनेबिलिटी के साथ पारम्परिक हस्त व शिल्प कला को भूल रहे हैं। इसलिए हम ग्राफ़िक एरा में छात्र छात्राओं को सस्टेनेबिलिटी और पारम्परिक हस्तकला व शिल्प कला के तरीक़े से फ़ैशन इंडस्ट्री के लिए तैयार कर रहे हैं।
फैशन शो का मुख्य आकर्षण यह रहा कि छात्र-छात्राओं ने पंचतत्व (आकाश, वायु, तेजस, अप्स व पृथ्वी) से छेड़छाड़ व उसके दुष्परिणाम परिणामों के बारे में परिधान निर्माण और डिजाइन की तकनीकों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।
ताज को बेस्ट कलेक्शन अवार्ड से नवाज़ा गया, साथ ही बेस्ट इनवेशन का ख़िताब थे स्पैरो को मिला, मोस्ट इफ़ेक्टिव और इनवेटिव अवार्ड रुद्र को दिया गया साथ ही बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड आर्केन को मिला। बेस्ट डिज़ाइनर का ख़िताब यूकियो को मिला, बेस्ट मॉडल  का ख़िताब मयंक और रीटा को दिया गया।
image 6483441 1
ग्राफ़िक एरा ग्रूप ओफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉक्टर कमल घनशाला ने पूरी उत्तरागम टीम को 2 लाख रुपए का कैश प्राइज़ देने की घोषणा की। साथ ही सभी मॉडलस को 5 हज़ार रुपे देने की घोषणा की और 11,000  की राशि साहिल को तांडव नृत्य के लिए दिए। साथ ही जूरी मेम्बर आर.के. विज ने सभी डिज़ाइनर को 51,000 की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी।
जूरी में फैशन की दुनिया के राजेश जैन, रणवीर विज, सचिन गर्ग, वृंदा अग्रवाल, डॉ सीमा महाजन, डॉ तूलिका गुप्ता, डॉ मोना सूरी, संजीव मेहन, मीनू चोपड़ा, प्रोफेसर कुसुम चोपड़ा, शशि चौधरी, डॉ नंदा आदि हस्तियों ने छात्र-छात्राओं के कलेक्शन का आँकलन किया। साथ ही मशहूर टेलिविज़न ऐक्टर व ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी  2014-17 batch के छात्र अक्षय खरोडिया शो स्टापर के रूप मै मौजूद रहे।
कार्यक्रम में देवस्थली ग्रुप, हॉफ़ पांज, इनक्रेडिबल ग्रुप, देहरादून भांगड़ा क्लब व साहिल की सोलो तांडव की प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें : …जब बिना क़ाफ़िले के पिथौरागढ़ में अचानक स्कूली बच्चों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami), बच्चों के खिले चेहरे

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग Earthquake : भूकंप से चार घंटे में दूसरी बार डोली उत्तराखंड की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग (Earthquake) : उत्तराखंड के ऋषिकेश में भूकंप के झटके, 3.4 मापी गई तीव्रता

Next Post

Video : मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) का गाया ये उत्तराखंडी लोकगीत जो भी सुन रहा, हो रहा मंत्रमुग्ध। सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

“औ बैठ कागा हरिया बिरिछ” गढ़वाली लोक गीत मचा रहा धूम  देहरादून/मुख्यधारा देश की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) एक बार फिर से उत्तराखंडी लोक गीत गाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है इस बार उन्होंने एक […]
Screenshot 20221113 223458 Samsung Internet

यह भी पढ़े