गुड न्यूज: राष्ट्रीय सहकारिता साप्ताहिक मेले नई दिल्ली में छाये उत्तराखण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद - Mukhyadhara

गुड न्यूज: राष्ट्रीय सहकारिता साप्ताहिक मेले नई दिल्ली में छाये उत्तराखण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद

admin
PicsArt 11 16 02.25.28

 

नई दिल्ली /देहरादून, मुख्यधारा

भारतीय राष्ट्रिय सहकारी संघ NCUI द्वारा आयोजित 68 वें राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह मेले हौजा खास नई दिल्ली में उत्तराखण्ड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन देहरादून (PCU) का “निर्वाण” गंगा अमृत गंगाजल तथा उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ ( UCF) के “सीधे पहाड़ से” ऑर्गेनिक दाल, मल्टीग्रेण्ड आटा,विभीन्न प्रकार के हस्तनिर्मित नमक, उत्तराखण्ड के महिला सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद, CDF रानीखेत की आयुर्वेदिक औषधियों की हो रही प्रशंसा।

PicsArt 11 16 02.25.49

NCUI हौजखास दिल्ली में 14 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 तक 68 वें राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उद्धघाटन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा के द्वारा देशभर से आये विभिन्न प्रदेशों के सहकारी संस्थाओं, संघो के उत्पादों को सराहा गया।

PicsArt 11 16 02.26.16

महिला सहायता समूह द्वारा हस्तकला से निर्मित परिधान, पूरे सहकारिता मेले में छाये रहे, केन्द्रीय राज्य मंत्री वर्मा ने PCU देहरादून के विश्व जीवन कल्याण हेतु प्रस्तुत “निर्वाण” गंगा अमृत गंगाजल की तारीफ करते हुये कहा कि विश्व मे पूजनीय माँ गंगा को माटी के कलश में संजोकर घर घर तक पहुँचाने का PCU का प्रयास वास्तव में सहकारिता की उपलब्धि है। गंगाजल ही है जो कभी खराब नही होता ऊपर से मिट्टी के कलश ( गंगाजल ) में गंगा अमृत को समाहित करना सहकारिता का प्रमुख नवाचार रहा है।

बेरोजगार महिलाओं को रोजगार व मृतप्रायः होती कुम्हार कला को उत्तराखण्ड में नया जीवन देने की PCU की मुहिम को मुख्य अतिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे NCUI अध्यक्ष दिलीप संघाणी तथा अन्य उपस्थित गणमान्य सहकारो ने भविष्य के मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री वर्मा को pcu द्वारा गंगाजल भेंट किया गया।

हरियाणा पंजाब व गुजरात के सहकार तथा संस्थाओं ने “निर्वाण” गंगाजल गंगा अमृत को अपने प्रदेशों में सहकारी संस्थाओं द्वारा वितरण की बात भी कही गयी।

Next Post

उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रहेंगे छात्र-छात्राएं : धनसिंह

विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शीघ्र पूरे किये जाय निर्माण कार्य दिसम्बर माह में सभी राजकीय विश्वविद्यालय आयोजित करेंगे दीक्षांत समारोह   देहरादून/मुख्यधारा सूबे के राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में किसी भी छात्र-छात्राओं को प्रवेश से वंचित नहीं रखा जायेगा, जरूरत […]
dhan

यह भी पढ़े