देश हाइड्रोजन का हब (Hydrogen hub)बनेगा- डॉ. वी. के. सारस्वत - Mukhyadhara

देश हाइड्रोजन का हब (Hydrogen hub)बनेगा- डॉ. वी. के. सारस्वत

admin
g 1 7

देश हाइड्रोजन का हब (Hydrogen hub)बनेगा- डॉ. वी. के. सारस्वत

देहरादून/मुख्यधारा 

नीति आयोग के सदस्य व ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. वी. के. सारस्वत ने कहा कि आने वाले समय में देश विश्व में हाइड्रोजन का हब बन जाएगा। इससे हाइड्रोजन बनाने में मददगार इलेक्ट्रोलाइजर की लागत 80% तक कम हो जाएगी।

देश के शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. वी. के. सारस्वत आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सारस्वत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से वातावरण में बड़े बदलाव आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए सस्टेनेबल एनर्जी को अपनाना सर्वोत्तम विकल्प है। यह सुनिश्चित करेगा की जलवायु को नुकसान पहुंचाए बिना ही ऊर्जा की मांग पूरी की जा सके। सतत विकास का लक्ष्य ही है कि लोगों को साफ व किफायती ऊर्जा उपलब्ध हो।

यह भी पढ़ें : जंगलों में लगी आग (forest fire) से महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल

नीति आयोग के सदस्य डॉ. सारस्वत ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला होने के बाद भी देश विकसित देशों के मुकाबले 40% तक कम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित करता है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन, मेथेनॉल और कोयला नवीनीकरण ऊर्जा के स्रोत है। सबसे स्वच्छ ईंधन हाइड्रोजन हानिकारक तत्वों के उत्सर्जन की समस्या का समाधान करता है। ग्रीन हाइड्रोजन को जीवाश्म ईंधन की मदद से बनाया जाता है वहीं ब्लू हाइड्रोजन की उत्पत्ति प्राकृतिक गैस से होती है। उन्होंने कहा कि मेथेनॉल को तरल पदार्थ की तरह रखा जा सकता है। इसकी कार्बन तीव्रता कम होती है जिस वजह से इसका 40% से ज्यादा उपयोग ऊर्जा उत्पादन में किया जाता है। डॉ. सारस्वत ने कहा कि भारत विश्व का पांचवा सबसे बड़ा कोयले के भंडार वाला देश है। स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी पर शोध करके भविष्य में इसके बेहतरीन उपयोग किया जा सकेंगे।

डॉ. सारस्वत ने क्लीन एनर्जी के लिए तकनीकी रणनीतियां भी बताई। उन्होंने कहा कि कार्बन उत्पादों के विकास में निवेश, मेथेनॉल, एथेनॉल व अमोनिया से ऊर्जा उत्पादन, प्राकृतिक गैस, परमाणु शक्ति व स्थाई गतिशीलता क्लीन एनर्जी उत्पादन में महत्वपूर्ण रहेंगी। इसके फल स्वरुप जीवन स्तर, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरीकरण, लोक नीतियों व सामाजिक व्यवस्था में विकास होगा। उन्होंने क्लीन एनर्जी अपनाने के लिए सभी से साथ मिलकर काम करने का आवाहन किया।

यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा मार्ग पर जीएमवीएन लगा रहा ईवी चार्जिंग स्टेशन : महाराज

संगोष्ठी का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और डिपार्टमेंट ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स के सहयोग से किया। संगोष्ठी में डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोदकर, डीन लाइफ साइंसेज प्रो. प्रीति कृष्णा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. मोहम्मद फहीम अंसारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री ने वनाग्नि (Forest Fire) से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर लिया स्थिति का जायजा

मुख्यमंत्री ने वनाग्नि (Forest Fire) से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर लिया स्थिति का जायजा मुख्यमंत्री ने वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में कुमाऊ मण्डल के अधिकारियों से की वनाग्नि रोकने के प्रयासों की समीक्षा, वनाग्नि को रोकने के लिये […]
c 1 48

यह भी पढ़े