राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कीर्तिखाल बाजार में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने किया आउटलेट का उदघाटन
द्वारीखाल/मुख्यधारा
आज धनतेरस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत कीर्तिखाल बाजार में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने आउटलेट का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस आउटलेट के माध्यम से पहाडी उत्पादन सामग्री का वितरण किया जायेगा, कीर्तिखाल पहुॅचने पर प्रमुख महेन्द्र सिह राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे पहाड में बहुत सारे खाद्यान उत्पादित होते है लेकिन उनके विपणन की उचित ब्यवस्था न होने के कारण हमारे किसान भाईयों को उसका उचित मूल्य नही मिल पाता है इसी को मध्य नजर रखते हुये हमारी लोकप्रिय सरकार ने जगह-जगह आउटलेट खोलकर उनके माध्यम से हमारे उत्पादों की बिक्री की जायेगी, जिससे हमारे स्वयं सहायता समूह ने अपने उत्पादों को इस आउटलेट केन्द्रों में बिक्री हेतु लायेंगे। जिसमें उनको उनके उत्पादों का उचित मुआवजा मिल जायेगा, उनकी आजीविका में वृद्वि होगी।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार सैनी, द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : राज्य सरकार के कर्मचारियों को धनतेरस पर मुख्यमंत्री धामी का उपहार
इस अवसर पर स o खo विo अधिकारी सतीश कुमार,प्रधान रिंगवाड गांव मुन्नी देवी,प्रधान बल्ली ऊषा देवी, कृषि प्रभारी संजय श्रीवास्तव, सहकारिता अध्यक्ष आशा देवी,गौरव बडूनी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनमोहन बिष्ट ने किया।