Maharaj ने चौबट्टाखाल को फिर दिया 37 करोड़ की योजनाओं का तोहफा - Mukhyadhara

Maharaj ने चौबट्टाखाल को फिर दिया 37 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

admin
satpal

महाराज (maharaj) ने चौबट्टाखाल को फिर दिया 37 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

जयहरीखाल (पौड़ी)/मुख्यधारा

चौबट्टाखाल विधायक और प्रदेश के पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने एक बार पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र को पानी, सड़क और कई पंचायत भवनों की 37 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है।

चौबट्टाखाल विधायक और प्रदेश के पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन गुरुवार को विकासखंड जयहरीखाल के काण्डई स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र को पानी, सड़क और पंचायत भवनों की 37 करोड़ की योजनाओं का भारी भरकम तोहफा दिया है।

यह भी पढ़े : मंत्री Satpal Maharaj ने अपनी विधानसभा क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात, हास्पिटल सहित 100 करोड़ 70 लाख की योजनाओं से बढेगी विकास की रफ्तार

कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने एक ओर जहां अपने विधानसभा क्षेत्र की पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए के विकासखण्ड जयहरीखाल के अंतर्गत 3 लाख 88 हजार की मठाली वल्ली पेयजल योजना, 71 लाख 25 हजार की बेबडी पेयजल योजना, 4 करोड़ 22 लाख 47 हजार की कांडा पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास करने के साथ ही 22 करोड 21 लाख की बडी धनराशि की गुर्जर खंड ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का भी भूमि पूजन किया।

क्षेत्रीय विधायक  महाराज ने विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत 93 लाख 17 हजार की लागत की घेरुवा से गुर्जरखंड-मलाणा मोटर मार्ग योजना, राजकीय इण्टर कालेज, सिसल्डी तक 20 लाख 08 हजार के मोटर मार्ग, मेरैतपुर-कालौगांव-डेबडाली-तिलस्या के सेरणकोट तक 86 लाख 34 हजार की लागत के मोटर मार्ग, 4 लाख 50 हजार की लागत के सेरु रौला से सिरोलखाल तोक (खैरा) मोटर मार्ग के अलावा ग्राम पंचायत तोली, कोटातल्ला, खड़कोली में 10-10 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवनों का भी शिलान्यास किया।

यह भी पढ़े : मिडिल क्लास नौकरी वाले कर्मचारियों को टैक्स में दी राहत (tax relief), महिलाओं को बचत स्कीम में भी ज्यादा मिलेगा ब्याज, जानिए क्या सस्ता हुआ क्या महंगा

महाराज ने विकासखंड जयहरीखाल के मोलखण्डी अकरी एवं मोलखण्डी सकरी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण स्टेज-1 की 56 लाख 33 हजार की योजना, 45 लाख 56 हजार की लागत की धन्दोली से मोलीपास्ता मोटर मार्ग, 10 लाख की धनराशि से बने ग्राम पंचायत सौड़ के अंतर्गत सतपुली मोटर मार्ग से चिमदाडी के लिए संपर्क मार्ग, 01 करोड़ 67 लाख 77 हजार के खैरासैंण-डौंर-नग्धार-बयाली मोटर मार्ग पर बने स्पान क्लास-ए लोडिंग का स्टील गार्ड सेतु और 4 करोड़ 63 लाख 90 हजार की लागत से सिसल्डी-सतपुली मोटर मार्ग पर बने स्पान के स्टील ट्रस मोटर सेतु का भी लोकार्पण किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, सतपुली भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह विष्ट, सांसद प्रतिनिधि मनोज खंतवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश वर्मा, मैत्री प्रकाश, संदीप कुमार, शकुंतला देवी, बजमोहन रावत, विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता विष्ट, लक्ष्मी देवी, यशराज सहित महिला मंगल दल, बसई, टसीला, काण्डई, घेरूवा वड्डा, तोली, मोली आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: Gautam Adani ने 20 हजार करोड रुपए का एफपीओ किया रद, निवेशकों का लौटाएंगे पैसा

 

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 4 जनपदों में एवलांच (Avalanche) को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने की अफवाहें या भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 4 जनपदों में एवलांच (Avalanche) को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने की अफवाहें या भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के 4 जिलों में हिमस्खलन की संभावना वाली खबरों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग भी […]
images 13

यह भी पढ़े