कपिल मुनि महाराज के नव निर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मोरी-पुरोला के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

admin
m 1 8

कपिल मुनि महाराज के नव निर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मोरी-पुरोला के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

रामा सिरांई पट्टी के पोला गांव स्थित कपिल मुनि महाराज के नव निर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मोरी पुरोला एवं दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

तीन दिवसीय पूजा-अर्चना अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को कपिल मुनि महाराज नव निर्मित मंदिर में विराजमान हो गये।
तीन दिवसीय पूजा-अर्चना अनुष्ठान में मोरी विकास खंड के जखोल से सोमेश्वर महाराज,पौंटी बड़कोट से मां भद्रकाली के अलावा खलाड़ी पुजेली जेयसाण तोक सिकारू नाग,कुमोला पुजेली से ओडारू जखंडी,मठ गांव से सोमेश्वर महाराज समेत आधा दर्जन देवी–देवताओं की पालकियां मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी बनी।

यह भी पढ़ें : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

तीन तक मंदिर में क्षेत्र के विधवान पंडितों व देव गोलियों की मौजूदगी में हुए पूजा-अर्चना अनुष्ठान हवन में पोला गांव रामा सिरांई पट्टी गांव-गांव से ध्याणियां,नाते रिश्तेदार पूजा अर्चना अनुष्ठान में शामिल होकर परिवार,क्षेत्र की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद गांव -गांव से आये महिलाओं,पुरूषों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हारूल,तांदी गीत व रासों पर जमकर झूमे।

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने भी पूजा-अर्चना के प्रथम दिवस पोला गांव में देव डोलियों का स्वागत किया।

समिति अध्यक्ष कुलदीप विजल्वाण व आनन्द बिजल्वाण ने बताया कि तीन दिवसीय पूजा-अर्चना अनुष्ठान में कपिल मुनि खण्डासूरी,मुंडेश्वरी काली माता,राजा रघुनाथ बनाल,ओडारू जखंडी, कुमोला पुजेली व जखोल से सोमेश्वर महाराज आदि देवताओं के मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद कपिल मुनि महाराज नव निर्मित मंदिर में विराजमान हुए।

यह भी पढ़ें : फेरबदल : उत्तराखंड में धामी सरकार ने पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

गुरुवार को पोरा गांव की ध्याणियों ने विशेष मिलन समारोह का आयोजन कर अपने इष्ट देवता को सोने का छत्तर चांदी डांगरी,मूर्ति चांदी का भेंट किया तथा ससुराल व मायके पक्ष के लिए कुशलता की मन्नतें मांगी।

अनुष्ठान के मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष त्रिलोक,सचिव नवीन विजल्वाण,डा0 राधेश्याम विजल्वाण व जिपअ दीपक
सुदामा विजल्वाण,संपूर्णा नन्द विजल्वाण,पन्ना लाल बडोनी जय प्रकाश बडोनी,चंद्रभूषण विजल्वाण एवं सेकंडों ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का बनेगा ‘मानव सम्पदा’ पोर्टलः डॉ. धन सिंह रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश में शीतलहर से बचाव को विभिन्न जनपदों के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 1.35 करोड़ की धनराशि

प्रदेश में शीतलहर से बचाव को विभिन्न जनपदों के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 1.35 करोड़ की धनराशि देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहरी के बचाव हेतु अलाव जलाये जाने व कम्बल वितरण हेतु भारत सरकार तथा राज्य सरकार […]
d 1 38

यह भी पढ़े