Header banner

महिला आयोग की अध्यक्ष ने जिला कारागार चमोली का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

admin
k 1 4

महिला आयोग की अध्यक्ष ने जिला कारागार चमोली का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

जनपद चमोली के पुरसाड़ी स्थित जिला कारागार में महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिए निर्देश महिला कैदियों के लगे सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

चमोली/मुख्यधारा

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने अपने चमोली दौरे के दौरान बीते 13 नवम्बर 2024 को जिला कारागार पुरसाडी, चमोली का निरीक्षण किया तथा उन्होंने वहाँ महिला कैदियों को मिलने वाली व्यवस्थाओं/सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान आयोग अध्यक्ष महिला कैदियों की समस्याओं के बारे में रूबरू हुई। कारागार में उन्होंने महिला कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक त्रिलोक चन्द्र आर्या ने बताया गया कि कारागार के महिला बैरक में वर्तमान में 3 महिला बन्दी हैं। जानकारी में उन्होंने बताया कि यहाँ 60 महिला बन्दियों को रखने की व्यवस्था है।

आयोग की अध्यक्ष ने महिला कैदियों को खाने-पीने के लिए दिया जाने वाला भोजन, चिकित्सकीय उपचार व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कारागार में महिला आयोग की अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि महिला कैदियों के लिए सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई जाए।

यह पढ़ें : Strong land law- उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून : सीएम धामी

निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका यहां आने का केवल एक ही उद्देश्य है कि वे महिला कैदियों की समस्याओं से रूबरू हो सकें व उनकी समस्याओं का निवारण करा सकें। यदि किसी भी महिला कैदी को यहां रहने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, तो वे बेझिझक उन्हें बता सकती हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की कैदियों को जो व्यवस्थायें दी रही है उन व्यवस्थाओ से संतुष्ट है तथा प्रशासन पूरी मेहनत से अपना कार्य कर रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक त्रिलोक चन्द्र आर्य, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव, राजेश्वरी कान्ति सहित जेल के प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।

यह पढ़ें : पलायन (Migration) रोकथाम के लिए बनेगी अल्प, लघु और दीर्घकालिक योजनाएं : धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

17 नवंबर को बंद होंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

17 नवंबर को बंद होंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया तीसरा दिवस पंच पूजा के‌ तीसरे दिन प्रात: से वेद-उपनिषद पूजा तथा देर शाम से वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जायेगा […]
b 1 3

यह भी पढ़े