स्वीप टीम ने चमोली में युवा मतदाता महोत्सव (Young Voter Festival) किया आयोजित - Mukhyadhara

स्वीप टीम ने चमोली में युवा मतदाता महोत्सव (Young Voter Festival) किया आयोजित

admin
c 1 39

स्वीप टीम ने चमोली में युवा मतदाता महोत्सव (Young Voter Festival) किया आयोजित

युवा मतदाताओं ने  जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

चमोली / मुख्यधारा

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत चमोली में युवा मतदाता महोत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। महोत्सव के तहत जनपद के पीजी कॉलेज गोपेश्वर, बीटेक व नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर, महाविद्यालय कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, तलवाडी, पोखरी सहित जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में युवा मतदाता रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं ने नारों और पोस्टर के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को आगमी 19 अप्रैल को मतदान करने का आह्वान किया।

c 1 38

यह भी पढ़ें : द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा ने चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश, अनिल बलूनी को विजयी बनाने का दिलाया संकल्प

स्वीप नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग चमोली की ओर से युवा मतदाताओं को केंद्र में रखकर अधिक से अधिक मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वीप समन्वयक कुलदीप गैरोला ने कहा कि जनपद चमोली में युवा, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं को लेकर स्वीप टीम विशेष रणनीति के साथ मतदाता जागरुकता अभियान संचालित कर रही है। इस अवसर पर स्वीप सह समन्वयक डा. दर्शन नेगी, प्रबोध डिमरी, राजेंद्र प्रसाद सती, पृथ्वी रावत, दीवान सिंह नेगी, प्रदीप चंद्र, डा. एनके चमोला, डा. कविता पाठक, प्रदीपकांत आदि मौजूद थे।

c 2 5

यह भी पढ़ें :हरित क्रांति के बाद पहाड़ का लाल चावल (red rice) विलुप्ति की कगार पर

Next Post

पानी के लिए तरस रहा गंगा-यमुना का मायका उत्तराखंड

पानी के लिए तरस रहा गंगा-यमुना का मायका उत्तराखंड डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला भारत वासियों के लिए जीवनदायिनी और युगों युगों से अविरल बहती पतित पावनी गंगा को लेकर उत्तराखंड के की ओर से बहुत बड़ा शोध किया गया है। […]
pani

यह भी पढ़े