प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने ग्राम पंचायत पंचाली व बेड़पानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में की शिरकत - Mukhyadhara

प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने ग्राम पंचायत पंचाली व बेड़पानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में की शिरकत

admin
k 1 1

प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने ग्राम पंचायत पंचाली व बेड़पानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में की शिरकत

कल्जीखाल/मुख्यधारा

प्रमुख बीना राणा ने प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु आम जन मानस को जागरूक करने हेतु विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी में गोष्ठी में प्रतिभाग किया।

k 2 1

आज ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी में पहुंचने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्राम वासियों ने प्रमुख का फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया। विकासखण्ड कल्जीखाल से विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ आज ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी में पहुंचा। केन्द्र सरकार के सचल रथ द्वारा ग्रामीणों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी को प्रमुख द्वारा सम्मान पत्र संकल्प पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढें : सुरक्षा में बड़ी चूक : संसद (Parliament) की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छह में से पांच अरेस्ट, आरोपियों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी, विपक्षी सांसदों ने जांच की मांग की

k 3 1

अपने सम्बोधन में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामवासी योजनाओं का लाभ ले सके। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर आम जनता को योजनाओं की जानकारी दें।

k 4 1

इस अवसर पर माननीय विधायक राजकुमार पोरी विधानसभा पौड़ी, खण्ड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, रोजगार सेवक सतेन्द्र रावत, प्रधान पंचाली सन्तोषी रावत, धारी मदन सिंह रावत, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, जिला प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक कांसखेत विनय चौधरी, सहायक उद्यान अधिकारी त्रिभुवन गुसांई, अशोक रावत, मनोज गुनियाल, प्रेम प्रकाश कुकरेती, जसवीर रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढें : उत्तराखंड में वैडिंग डेस्टिनेशन (Wedding destination) सरकार के लिए सिरदर्द

Next Post

दुनिया की तबाही का कारण बन रहे फोन (Phone)?

दुनिया की तबाही का कारण बन रहे फोन (Phone)? डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला मोबाइल फोन आज इंसानों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। तमाम कामों को पूरा करना हो, या किसी दूर बैठे रिश्तेदार से बात करनी हो। […]
p 1 25

यह भी पढ़े