Header banner

पीएम मोदी के विमान और राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, दोनों नेता एयरपोर्ट पर फंसे, बढ़ाई गई सुरक्षा

admin
p 1 37

पीएम मोदी के विमान और राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, दोनों नेता एयरपोर्ट पर फंसे, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुख्यधारा डेस्क

यह भी इत्तेफाक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर एक ही समय पर तकनीकी खराबी आने के कारण अपनी उड़ान नहीं भर सका।

दोनों नेता गुरुवार को झारखंड में दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए जनसभा करने पहुंचे थे। झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन में गुरुवार को तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण उनके दिल्ली लौटने में देर हो रही है।

मोदी का विमान देवघर एयरपोर्ट में ही खड़ा है। यहां से वे बिहार के जमुई गए थे। पीएम प्लेन में ही बैठकर उसके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विशेष विमान भारतीय वायुसेना का है। पीएम मोदी के दिल्ली लौटने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है। एटीसी से क्लीयरेंस न मिल पाने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है और गोड्डा में ही आधे घंटे से फंसा हुआ है।

यह पढ़ें : Strong land law- उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून : सीएम धामी

इस बीच कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर इस समय गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ है, उन्हें महागामा के लिए उड़ान भरनी थी। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर फंसने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हेलीकॉप्टर के अंदर राहुल गांधी बैठे नजर आ रहे हैं। उनके आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को गोड्डा से महागामा के लिए उड़ान भरनी थी, हालांकि उन्हें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रही है।कांग्रेस ने इसके लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है। राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका रहा। हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने पर कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है। विधायक ने इसे बीजेपी की गलत नीति बताया है।

यह पढ़ें : पलायन (Migration) रोकथाम के लिए बनेगी अल्प, लघु और दीर्घकालिक योजनाएं : धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अच्छे अंक पाने वालों के लिए ग्राफिक एरा में साइंस कैंप

अच्छे अंक पाने वालों के लिए ग्राफिक एरा में साइंस कैंप देहरादून/मुख्यधारा हाईस्कूल में अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ग्राफिक एरा में साइंस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 18 नवंबर से शुरू होगा। पांच दिवसीय […]
g 1 4

यह भी पढ़े