महाराज ने पौड़ी में मुख्यमंत्री से चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का किया अनुरोध

admin
s 1 13

महाराज ने पौड़ी में मुख्यमंत्री से चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का किया अनुरोध

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता कर पौड़ी जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने जनपद भ्रमण से पूर्व जिला अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता और सुविधाओं की कमी का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता कर जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जरूरी और आपातकालीन सुविधाओं की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश: सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील, हजारों की भीड़ देख विपक्षियों में खलबली

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि जिला अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार और घायल मरीजों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं, आवश्यक दवाएं और चिकित्सा कर्मचारी हमेशा उपलब्ध होने चाहिए।

Next Post

जिला चिकित्सालय पौड़ी (District Hospital Pauri) की व्यवस्थाएं चाक-चौबंदः डॉ. धन सिंह रावत

जिला चिकित्सालय पौड़ी (District Hospital Pauri) की व्यवस्थाएं चाक-चौबंदः डॉ. धन सिंह रावत कहा, 7 विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 18 डॉक्टरों को किया गया तैनात 34 नर्सिंग ऑफिसर और पैरामेडिकल स्टॉफ ने भी सम्भाला मोर्चा पौड़ी/मुख्यधारा पीपीपी मोड़ (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) से […]
d

यह भी पढ़े