गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

admin
c 1 8

गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

चमोली / मुख्यधारा

चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन में निर्मित कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, कैंटीन, शौचालय, बच्चों की सुरक्षा के रैलिंग, खेल मैदान, ड्रेनेज सिस्टम एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

c 1 7
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय भवन में बिजली, पानी और फायर सेफ्टी की तकनीकी निरीक्षण के लिए समिति गठित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करें और समिति की रिपोर्ट के अनुसार इसमें जो भी कमियां परिलक्षित होती है, उसको दूर करते हुए यथाशीघ्र विद्यालय भवन को हस्तांतरित किया जाए। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द नए भवन में विद्यालय का संचालन शुरू कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय पंजीकृत बच्चों की संख्या और स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानाचार्य पुष्पलता ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में विद्यालय में 372 बच्चे पंजीकृत है।
कार्यदायी संस्था सीएडंडीएस यूपी जल निगम के इंजीनियर्स मनोज कुमार ने बताया कि तीन एकड़ क्षेत्रफल में 30.28 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय भवन, 08 स्टाफ क्वाटर, 01 प्रधानाचार्य आवास, खेल मैदान, चार दीवारी एवं अन्य सभी स्वीकृत निर्माण कार्य पूर्ण कर दिए गए है।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया, सहायक अभियंता एलपी भट्ट, जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण गुप्ता, प्रधानाचार्य पुष्पलता, अध्यापिका विनीता राजपूत, अभिभावक संघ अध्यक्ष रजनी पंवार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया पौड़ी/मुख्यधारा प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की मुख्यमंत्री पुष्कर […]
p 1 20

यह भी पढ़े