ब्रेकिंग: सीएम धामी ने उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल (Silkyara tunnel) रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, पाइप में फंसी ऑगर मशीन को अतिशीघ्र निकालने के निर्देश - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: सीएम धामी ने उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल (Silkyara tunnel) रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, पाइप में फंसी ऑगर मशीन को अतिशीघ्र निकालने के निर्देश

admin
IMG 20231125 WA0017

ब्रेकिंग: सीएम धामी ने उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल (Silkyara tunnel) रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, पाइप में फंसी ऑगर मशीन को अतिशीघ्र निकालने के निर्देश

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल (Silkyara tunnel) रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने ऑगर मशीन की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप में फंसी ऑगर मशीन को अतिशीघ्र निकाला जाए। ऑगर मशीन को निकालने हेतु जो मशीन या टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो, उसे अति शीघ्र मंगवाया जाए।

मुख्यमंत्री ने टनल में फंसे श्रमिकों को भेजे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने श्रमिकों को भोजन भेजने की विधि को भी जाना। उन्होंने कहा श्रमिकों की हर मांग को प्राथमिकता से लिया जाए। एवं जो सामग्री संभव हो उन्हें भेजा जाए।

IMG 20231125 WA0019

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में एसडीआरएफ द्वारा स्थापित ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह, सबाह अहमद, अखिलेश से बात कर सभी मजदूरों के बारे में जानकारी ली, साथ ही उनका हौसला आफजाई किया।

मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान कहा कि देश एवं दुनिया के विशेषज्ञ मदद हेतु दिन रात काम में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं एवं प्रत्येक दिन स्वयं जानकारी जुटा रहे हैं।

IMG 20231125 WA0016

मुख्यमंत्री ने अंदर फंसे श्रमिकों से कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा आप सभी को जल्द ही बहार निकाल लिया जाएगा। पूरा देश आपके साथ खड़ा है। केंद्र एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी श्रमिकों को शीघ्र और सुरक्षित बाहर निकाला जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों, विशेषज्ञों एवं अभियान में जुटे लोगों के उत्साह में कमी न आने देने की बात कही। उन्होंने कहा जो भी तकनीक एवं संसाधन मौजूद हैं, उनका इस्तेमाल कर रेस्क्यू ऑपरेशन में और अधिक तेजी लाई जाए। और जरूरत हो तो अतिरिक्त संसाधानों को भी बाहर से तत्काल मंगाया जाए। राज्य सरकार की ओर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। हम सभी मिलकर अति शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य को पूर्ण करेंगे।

IMG 20231125 WA0015

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय( भारत सरकार) के सचिव अनुराग जैन, एमडी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, रेस्क्यू आभियान के समन्वयक सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, विधायक संजय डोभाल, विधायक सुरेश चौहान, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में फंसे 41 मजदूरों का नया सवेरा "दहलीज" पर, उम्मीदों के साथ परिजन बैठे हैं टकटकी लगाए, रेस्क्यू जारी

(Silkyara Tunnel) : उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का नया सवेरा “दहलीज” पर, उम्मीदों के साथ परिजन बैठे हैं टकटकी लगाए, रेस्क्यू जारी (एक पखवाड़े से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में कैद 41 श्रमिकों की […]
FB IMG 1700919330682

यह भी पढ़े