गुड न्यूज : रंग ला रहे धारचूला विधायक हरीश धामी के प्रयास। पुरजोर तरीके से सीएम के सम्मुख रखी थी कई समस्याएं - Mukhyadhara

गुड न्यूज : रंग ला रहे धारचूला विधायक हरीश धामी के प्रयास। पुरजोर तरीके से सीएम के सम्मुख रखी थी कई समस्याएं

admin
harish 2

धारचूला/मुख्यधारा

सीमांत धारचूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हरीश धामी अपने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले प्रतिनिधि के रूप में पहचाने जाते हैं। वे क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर सदन से लेकर सड़क तक हमेशा मुखर रहे हैं। पिछले दिनों हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को न सिर्फ प्रमुखता से रखा था, बल्कि इनके निराकरण का अनुरोध भी किया था।

धारचूला विधायक श्री धामी का अपनी विधानसभा क्षेत्रवासियों के प्रति कर्तव्य भावना व संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और विकास कार्यों में आ रही अड़चनों को खत्म करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिणामस्वरूप कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की ओर से धारचूला विधायक हरीश धामी को उत्तर प्रेषित किया गया है। जिसे उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों के साथ साझा किया है।

l1

l2

इससे पहले भी विधायक हरीश धामी अपने क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को करवाने में सफल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मुख आपदा प्रभावित लोगों की मांग पूरी किए जाने की मांग भी प्रमुखता से रखी थी।

वीडियो:

यही नहीं विधायक हरीश धामी को आपदा प्रभावितों की समस्याओं को लेकर अनशन करना पड़ा था। तब आपदा प्रबंधन व पुनर्वास मंत्री एवं सचिव आपदा उत्तराखंड शासन द्वारा मिले आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन खत्म किया।

harish

धामी के प्रयासों से मुनस्यारी क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में पहली बार हुई मोबाइल फोन पर बात

21वीं सदी के इस अत्याधुनिक संचार युग के दौर में क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कोई क्षेत्र बिना मोबाइल सेवा के रहा होगा, किंतु मुनस्यारी क्षेत्र के कुछ गांव अभी तक इस सेवा से अछूते थे। धारचूला विधायक हरीश धामी ने इस समस्या को अपनी प्राथमिकता में रखा और अपनी विधायक निधि से मोबाइल टावर स्थापित करवाया। यहां समकोट मोबाइल टावर का निर्माण किया गया। उन्होंने वर्ष २०१९ में ३० लाख की विधायक निधि दी थी। हालांकि तब यह चर्चा का विषय बना था। यहां करीब एक वर्ष पूर्व टावर तो बनकर तैयार हो गया, किंतु विद्युत व्यवस्था न होने के कारण व्यवधान आ गया। जब इसकी मांग श्री धामी ने जोर-शोर से उठाई तो उत्तराखंड शासन को क्षेत्र में टावर शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बिजली व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। जिसके बाद मल्ला समकोट, तल्ला समकोट, राया, बजेता, कोटा पंद्रहपाला, दाखिम, सेलमाली जैसे गांवों के अलावा दो दर्जन राजस्व एवं तोक गांवों में संचार सुविधा से जोड़ दिए गए। इस प्रकार विधायक हरीश धामी के प्रयास रंग लाए और अब क्षेत्रवासी संचार क्रांति से जुडऩे पर उनका आभार जताते नहीं थकते।

deepak

कुल मिलाकर धारचूला विधायक श्री धामी अपने कार्यकाल में जिस प्रकार से अपनी विधानसभा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को लेकर न केवल सक्रिय रहे, बल्कि क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दिलाने में भी सफल रहे। यही कारण है कि क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ अन्य विधायकों के मुकाबले काफी अधिक है।

Next Post

बड़ी खबर: उत्तराखंड में हड़ताली कर्मियों को लेकर बड़ा निर्णय। पढ़ें आदेश

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में राज्याधीन सेवाओं के अंतर्गत कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन, हड़ताल, कार्य बहिष्कार के संबंध में शासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है। अब कार्य नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत के अनुरूप हड़ताल, कार्य बहिष्कार […]
sachiwale

यह भी पढ़े