आकाशवाणी (All India Radio) के एफएम 103.6 मेघा हर्ट्ज का जनपद उत्तरकाशी में शुभारंभ - Mukhyadhara

आकाशवाणी (All India Radio) के एफएम 103.6 मेघा हर्ट्ज का जनपद उत्तरकाशी में शुभारंभ

admin
n1

आकाशवाणी (All India Radio) के एफएम 103.6 मेघा हर्ट्ज का जनपद उत्तरकाशी में शुभारंभ

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।

इसी क्रम में उत्तरकाशी में भी आकाशवाणी एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया।

n 2 5

आकाशवाणी केंद्र मनेरा उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, ब्लाक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार, डुंडा शैलेंद्र कोहली, जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र सिंह राणा, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष पूनम रमोला, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, महंत विश्वनाथ मंदिर अजय पुरी,जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला,पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, उपनिदेशक आकाशवाणी आर.सी बर्थवाल,सहायक निदेशक दूरदर्शन देहरादून कुलभूषण कुमार एसडीएम चतर सिंह चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी समेत अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना।

यह भी पढें : Chardham yatra 2023: चारधाम यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 20 लाख के पार, महाराज ने दी शुभकामनाएं

तदोपरांत सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी के मनेरा में आकाशवाणी एफ.एम शुरू होने पर जनपद वासियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि आज जनपद में एफएम का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि अब जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ गया है। एफएम के माध्यम से सुदूरवर्ती लोगों को देश की गतिविधियों की जानकारी मिलने के साथ ही सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं व मनोरंजन की सुविधा भी मिल सकेगी।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सीमांत जनपद में आज आकाशवाणी एफ.एम का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से विधिवत शुभारंभ किया गया। पीएम मोदी की दुर्गामी सोच और विजन से आज हर गरीब को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है।

यह भी पढें : Badrinath dham: भगवान बदरीनाथ विशाल के कपाट विधि विधान के साथ खुले, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

सीमांत जिले में आकाशवाणी एफ.एम के शुरू होने से स्थानीय लोगों को सरकार की नीतियों,योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी आसानी के साथ अपने घर पर ही मिल सकेगी। उन्होंने कहा एफएम शुरू होने पर जिले में खुशी की लहर है।

पुरोला विधायक दुर्गश्वर लाल ने जनपद वासियों को एफएम ट्रांसमीटर के शुरू होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जनपद में आकाशवाणी एफ.एम शुरू होने से लोगों को सटीक सूचनाएं एवं मनोरंजन की पहुंच बढ़ेगी। साथ ही लोकल संस्कृति एवं भाषाओ को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

उन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी को एफ.एम की सौगात देने पर पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Post

आपदा (Disaster) के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप, अधिकारियों को लगाई डांट

आपदा (Disaster) के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप, अधिकारियों को लगाई डांट शिकायत पर तहसील प्रशासन की अगुवाई में जांच टीम ने किया धरातलीय निरीक्षण कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए […]
p 1 15

यह भी पढ़े