Header banner

रुद्रनाथ पूर्वी बीट मल्ला नागपुर में अवैध लकड़ी कटान पर 3 नेपाली गिरफ्तार, एक फरार, मुकदमा दर्ज 

admin
Screenshot 20250208 202609 WhatsAppBusiness
रुद्रनाथ पूर्वी बीट मल्ला नागपुर में अवैध लकड़ी कटान पर 3 नेपाली गिरफ्तार, एक फरार, मुकदमा दर्ज 
गोपेश्वर/मुख्यधारा

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर प्रभागीय वनाधिकारी तरुण एस के निर्देशन में गोपेश्वर रेंज के अन्तर्गत 02/02/2025 से लम्बी दूरी गश्त हेतु टीम गठित की गयी थी। टीम में पृथ्वी सिंह वन दरोगा/अनुभाग अधिकारी टीम प्रभारी बनाये गए, जिसमें विनोद सिंह वन आरक्षी, आलोक सिंह वन आरक्षी, दिग्विजय सिंह रावत वन आरक्षी एवं योगम्बर सिंह वन पंचायत सरपंच डुमक तथा अनिरुद्ध सिंह, अंकित सिंह भण्डारी व विक्रम सिंह सनवाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

टीम द्वारा 02/02/2025 से बैमरू बीट, रुद्रनाथ पूर्वी व पश्चिमी बीट, डुमक पूर्वी व पश्चिमी बीट व कलगोठ के वन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों हेतु सघन गस्त की जा रही थी।
6 फरवरी 2025 को रुद्रनाथ पूर्वी बीट मल्ला नागपुर कक्ष संख्या 2 के पंगराणि तोक में लकड़ी कटान की आवाज आ रही थी, टीम उस तरफ गयी तो देखा कि एक जगह पर 5 काँचुला की गाँठ निकाली गयी हैं तथा 4 नेपाली मौके पर ही थे, 3 नेपालियों को टीम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया, किन्तु 1 नेपाली टीम को चकमा देकर मौके पर फरार हो गया।
Screenshot 20250208 202623 WhatsAppBusiness
पकड़े गये नेपाली पृथ्वी जनबम पुत्र नरजन बम ग्रा०पा० पलाता, जिला-कालीकोट, नेपाल, खड़ग राज पुत्र कृष्णा लाल, ग्रा० पा०-गेरूबा गाउंपालिका जिला-बर्दिया, नेपाल तथा विशाल अधिकारी पुत्र गोपीनाथ, ग्राम-गेरूबा, ताऊपालिका, जिला-बर्दिया, नेपाल है तथा उनका साथी भीमबहादुर मौके से फरार हो चुका था, वन क्षेत्र में काफी ढूँढ खोज की गयी, किन्तु भीम बहादुर टीम को नहीं मिला।
उक्त फरार नेपाली की खोजबीन अभी भी जारी है। 07/02/2025 को उक्त अभियुक्तों के विरुद्व वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 27, 29, 32 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 (च) के अन्तर्गत रेंज केश सं0 13/2024-25 जारी कर न्यायिक हिरासत में लेकर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।
Next Post

रोबोटिक पहल से बदल गया मेडल सेरेमनी का रूप

रोबोटिक पहल से बदल गया मेडल सेरेमनी का रूप राष्ट्रीय खेलों में नया प्रयोग, ’मौली रोबोट’ लाया विजेताओं के लिए मेडल खेलों के दौरान तकनीकी पहल के लिए सीएम ने दिए थे निर्देश एथलेटिक्स की अन्य इवेंट में भी ’मौली […]
k

यह भी पढ़े