चमोली। सोमवार रात्रि तहसील पोखरी के ताली कन्सारी गांव में बादल फटने के कारण पंचायत भवन के ऊपरी हिस्से में मलवा आने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। इस भवन में निवास कर रहे पांच लोग मलवे की चपेट में आ गए। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए है।
आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ताली कंसारी मोटर मार्ग के निर्माण में लगे जेई एवं मजदूर भवन क्षतिग्रस्त होने से मलवे की चपेट में आ गए। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र पोखरी लाया गया। जहॉ जेई मयंक सेमवाल पुत्र सतीश चन्द्र उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बैनोली तिलवाडा जिला रूद्रप्रयाग की मौत हो गई, जबकि अनिल नेगी पुत्र वीरेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम नौली तहसील पोखरी, जयपाल सिंह पुत्र जोगीराम उम्र 31 वर्ष जिला सिरमोर हिमाचल प्रदेश, रमेश राणा पुत्र चंचल उम्र 24 वर्ष जिला बरदिया नेपाल तथा कुलविन्दर सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी बिजनौर यूपी घायल हुए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में घायलों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढें : अपराध : पैसे डबल करने का झांसा देकर दो करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार