महाराष्ट्र से आए तीरंदाजी के खिलाड़ियों से कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने की मुलाकात - Mukhyadhara

महाराष्ट्र से आए तीरंदाजी के खिलाड़ियों से कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने की मुलाकात

admin
g 1 4

महाराष्ट्र से आए तीरंदाजी के खिलाड़ियों से कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने की मुलाकात

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से उनके कैम्प कार्यालय में महाराष्ट्र से आये हुए तीरंदाजी खिलाड़ियों ने शिष्टाचार भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाऐं प्रेषित की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट किये और मिष्ठान खिलाया।

यह भी पढें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बहादरपुर जट हरिद्वार में डेंगू (बुखार) मरीजों के लिए लगाया निःशुल्क शिविर

प्रतिनिधिमण्डल के नेतृत्व कर रहे हरीश चन्द्र घोड़के ने बताया कि साउथ जोन से नेशनल सीबीएसई तीरंदाजी खेल का आयोजन इस वर्श देहरादून के सोशल बलूनी स्कूल में 05 से 10 नवम्बर तक किया जा रहा है। जिसमें अंडर 17 और अंडर 14 की टीमों ने हिस्सा लिया। घोड़के ने बताया कि अंडर 17 में वीरेन्द्र घोड़के ने सिल्वर मेडल, अंडर 14 में राजनंदनी मोरे ने सिल्वर मेडल तथा मिक्स टीम में वीरेन्द्र घोड़के और राजनन्दनी बोड़के ने सिल्वर मेडल सहित विद्या प्रतिष्ठान इंग्लिश मीडियम स्कूल इंद्रपुर के वीरेन्द्र गोड़से, नैतिक, विश्वजीत और प्रणय ने भी प्रतिभाग किया।

यह भी पढें :निकिता (Nikita) ने तीसरी बार एशियाई चैंपियनशिप को किया अपने नाम

इस अवसर पर हरीश चंद्र घोड़के, भगवान कोडेकर, हनुमंत बोड़के, नानासाहिब मोरे, सतीश जवादे, अम्बदत बड़गर, पूनम जावड़े, गणेश मैससे, निलेश, स्वेता कदम सहित महाराष्ट्र के कई विद्यालयो के बच्चे उपस्थित रहे।

Next Post

धनतेरस (Dhanteras) के दिन के बर्तन खरीदने की परंपरा: साइंटिफ रीजन

धनतेरस (Dhanteras) के दिन के बर्तन खरीदने की परंपरा: साइंटिफ रीजन डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला दीपावली भारत का प्रमुख त्यौहार है। यह सम्पूर्ण विश्व में मुख्यतः हिन्दूओं और जैनियों द्वारा मनाया जाता है, इस दिन विभिन्न देशों जैसे तोबागो, सिंगापुर, […]
d 1 9

यह भी पढ़े