मेधावी छात्राओं ने विद्यालय के साथ अपने परिवार का भी बढ़ाया सम्मान : कुसुम कण्डवाल

admin
s 1 25

मेधावी छात्राओं ने विद्यालय के साथ अपने परिवार का भी बढ़ाया सम्मान : कुसुम कण्डवाल

हरिश्चन्द गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में नए सत्र में प्रवेश लेने वाली व पासआउट होने वाली छात्राओं को महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ऋषिकेश/मुख्यधारा

आज 17 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने हरिश्चंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाली नई छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया वहीं उन्होंने वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बीते शैक्षणिक सत्र के परीक्षा परिणाम में सर्वोत्तम अंक लाने वाली मेधावी छात्राओं ने अपने विद्यालय का ही नहीं अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। यह सम्मान उनकी मेहनत को समर्पित है। वही आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेटियों के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक शिक्षित बेटी केवल स्वयं तक ही नहीं बल्कि अपने साथ-साथ दूसरे के परिवार को भी शिक्षित करती है।

यह भी पढ़ें : …और उस महिला का ये रील बन गया आखिरी!

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बेटियों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्हें निशुल्क शिक्षा मिले इसके लिए भी अनेकों योजनाएं है। साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जिनका उद्देश्य उनके विकास, शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 की मेधावियों में कक्षा 10th में प्रथम स्थान पाने वाली पलक वर्मा, द्वितीय स्थान नेहा रावत, तृतीय स्थान पर प्रेक्षा जाटव तो वहीं 12th में साइंस ग्रुप में सर्वाधिक अंक पाने वाली ईशा वर्मा, आर्ट्स में सर्वाधिक अंक पाने वाली कु.श्रद्धा, कॉमर्स ग्रुप में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रीति गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानाचार्या पूनम शर्मा, पीटीए अध्यक्ष रीना देवी, पिंकी देवी अध्यापिका संध्या गुप्ता, ममता शर्मा, सीमा कोठियाल सहित अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सूबे के चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) को मिली 54 स्थाई फैकल्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी

आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी कार्यस्थल पर  24×7 तैनात रहेंगे सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, डीएम ने दिए आदेश  अगले 7 दिन तक चलेगा दिन-रात काम, पुलिस अधीक्षक यातायात को यातायात […]
i

यह भी पढ़े