शिखर पर गोल्ड : आखिरकार वह समय आ गया जब सोने के भाव 10 ग्राम एक लाख पार हो गए, अभी और बढ़ेंगे, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें

admin
g 1 13

शिखर पर गोल्ड : आखिरकार वह समय आ गया जब सोने के भाव 10 ग्राम एक लाख पार हो गए, अभी और बढ़ेंगे, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें

मुख्यधारा डेस्क

भारत में आखिरकार सोना उस मुकाम पर पहुंच गया जहां कुछ वर्षों पहले तक कल्पना ही की जा रही थी। पिछले तीन-चार वर्षों में सोने के दाम रिकॉर्ड तोड़ तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। सोना लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मंगलवार, 22 अप्रैल को बाजार में सोना 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पार कर गया। वैश्विक हालात को देखते हुए फिलहाल सोने की चमक कायम रहने के आसार हैं।

बताया जा रहा है कि अभी इस पीली धातु के दाम और बढ़ेंगे जो करीब 1,10 लाख प्रति 10 ग्राम हो सकते हैं। 10 ग्राम सोने की कीमत 3000 हजार बढ़कर 1 लाख 1 हजार 350 रुपए हो गई है। सोना पहली बार 1 लाख के पार पहुंचा है। इस साल 112 दिन में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 23,838 रुपए बढ़ा है। 1 जनवरी से अब तक सोने के दाम 23,838 बढ़ चुके हैं। सोना साल के आखिर तक 1.10 लाख तक जा सकता है। दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 101600 रुपए बताई गई जो गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 1800 रुपए अधिक है। सबसे बड़ी बात है कि सोने की रिकार्ड कीमत के बावजूद इसकी मांग में कमी नहीं आई है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक यानी, 112 दिन में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 23,838 रुपए बढ़कर 1 लाख रुपए पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : एनडीएमए की टीम ने किया माणा हिमस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

वहीं, चांदी का भाव 86,017 रुपए प्रति किलो से 9,883 रुपए बढ़कर 95,900 रुपए पर पहुंच गया है। अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।

इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है। अगर आप इस हाईकीमत के बीच सोना खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति, बड़ी मात्रा में निवेश समेत कई कारण हैं सोने के भाव बढ़ने के

डॉलर में कमजोरी और ट्रंप की शुल्क नीति की वजह से वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता से सोने के भाव को बल मिल रहा है। निवेशकों का रुख सोने की तरफ दिख रहा है और दुनिया के तमाम सेंट्रल बैंक भी सोने की खरीदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सकुशल चारधाम यात्रा के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना है : गढ़वाल आयुक्त

अमेरिकी फेडरल बैंक की तरफ से ब्याज दर में कटौती को लेकर फैसला नहीं लेने भी सोने की कीमत को हवा मिल रही है। अभी व्यापार अनिश्चितता के साथ अमेरिका में महंगाई की आशंका से सोना सबसे सुरक्षित निवेश माना जा रहा है। वहीं डॉलर के साथ कच्चे तेल की कीमत भी लगातार नीचे जा रही है और पिछले एक माह में कच्चे तेल के दाम में प्रति बैरल 10 डॉलर से अधिक की गिरावट आ चुकी है। इससे भी सोने के भाव को समर्थन मिल रहा है। सराफा कारोबारियों को आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी के प्रति लोगों का रुझान बरकरार रहने की उम्मीद है। चीन के बाद सोने की सबसे अधिक खपत भारत में होती है।

गत वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने 757.15 टन सोने का आयात किया था। शादियों का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में सोने के गहनों की मांग बढ़ रही है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में ज्वेलर्स ने बताया कि ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री में तेजी है, क्योंकि लोग सोने को निवेश और समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए : धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Badrinath dham yatra: गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा बीकेटीसी के चेला चेतराम धर्मशाला/विश्राम गृह रेल्वे रोड ऋषिकेश से मुनिकीरेती प्रस्थान

Badrinath dham yatra: गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा बीकेटीसी के चेला चेतराम धर्मशाला/विश्राम गृह रेल्वे रोड ऋषिकेश से मुनिकीरेती प्रस्थान • 23 अप्रैल अपराह्न को रात्रि विश्राम हेतु श्री शत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती प्रस्थान करेगी गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा 24 अप्रैल […]
b 1 14

यह भी पढ़े