... और बिहार के छोटे गांव में गाना गाते हुए संगीत की दुनिया में छा गया Amarjeet, सोशल मीडिया से मिली मंजिल - Mukhyadhara

… और बिहार के छोटे गांव में गाना गाते हुए संगीत की दुनिया में छा गया Amarjeet, सोशल मीडिया से मिली मंजिल

admin
sonu 1

… और बिहार के छोटे गांव में गाना गाते हुए संगीत की दुनिया में छा गया अमरजीत (Amarjeet), सोशल मीडिया से मिली मंजिल

  • बिहार के छोटे गांव में गाना गाते हुए संगीत की दुनिया में छा गया अमरजीत
  • कई बॉलीवुड कलाकार आवाज के हुए दीवाने, सोनू सूद ने दिया फिल्मों में गाने का ऑफर

मुख्यधारा डेस्क

बिहार के समस्तीपुर जिले के छोटे से गांव शाहपुर पटोरी का लड़का देखते-देखते अपनी मधुर आवाज की वजह से सोशल मीडिया के साथ बॉलीवुड में फेमस हो गया।इस लड़के का नाम है अमरजीत जयकार। गांव में यह गाना गाते गाते मुंबई तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में यहां बॉलीवुड का बड़ा सिंगर बनने वाला है।20 साल का अमरजीत आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अमरजीत के गाने के वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

sonu 3

 

अमरजीत की आवाज ने सभी लोगों का दिल जीत लिया है। इसी बीच बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद ने भी अमरजीत का गाना सुना था और वह उसके गाने के दीवाने हो गए। जिसके, बाद उन्होंने उसे मुंबई बुलाया था।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

इसके, बाद अमरजीत ने मुंबई पहुंचकर सोनू सूद से मुलाकात की और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।अमरजीत ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक्टर अपनी आने वाली फिल्म फतह में गाना गाने का मौका दिया है।

 

sonu 2

वायरल बॉय अमरजीत जयकर ने सोनू सूद के साथ हुई मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है वो वजह आप ही तो हैं सोनू सूद सर’। सोनू सूद ने ने भी बिना देरी किए जवाब में लिखा- ‘बिहार का नाम ऊंचा करेगा भाई।’

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: शराब नीति के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया अरेस्ट (CBI arrested Manish Sisodia), 8 घंटे हुई पूछताछ

इससे पहले अमरजीत जयकर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने ‘रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसा’ गाना गाकर लोगों के बीच अपने आवाज का जादू बिखेरा। देखते ही देखते वीडियो जमकर वायरल हो गया जिसे नेटिजन्स ने खूब पसंद भी किया। ऐसे में तमाम कलाकार वायरल बॉय अमरजीत की सुरीली आवाज की तारीफ कर रहे हैं।

sonu 4

अमरजीत को गाने का बहुत शौक है। वो अक्सर ही अपने गांव की गलियों में गुनगुनाता रहते हैं। उनकी आवाज में एक ऐसा जादू है कि लोग उसे सुनने बैठ जाते हैं। गांव में फेमस होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया। फिर वे अपनी आवाज में गाए गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे। जिसके बाद धीरे-धीरे उनके गाने सोशल मीडिया पर पसंद किए जाने लगे। बिहार की बेटी और बॉलीवुड हॉलीवुड की अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने भी अमरजीत जाकर की मदद करने की बात कही है।

sonu 5

इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और सोनू निगम समेत कई कलाकारों ने अमरजीत के गाने की प्रशंसा की है। बता दें कि अमरजीत बिहार के एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता और दादा नाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं।

 

परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि अमरजीत अपनी कमाई से घर पर गैस चूल्हा लेकर आए। इससे पहले लकड़ी जलाकर ही खाना पकाया जाता था। उनके पिता का कहना है कि वह ग्रेजुएट हैं, लेकिन नौकरी नहीं मिल पाई। उनकी भी सिंगिंग में रुचि थी, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के चलते इसमें करियर नहीं बना पाए। लेकिन अब अपने बेटे का सपना पूरा करने में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

अमरजीत की मां और दादी ने भी काफी खुशी जताई है। उनकी मां का कहना है कि अमरजीत को लोग पागल बोला करते थे। वो उसका मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि क्या पागल के जैसा गा रहा है। लोगों के तानों से बचने के लिए वह छत पर या दूसरी जगहों पर छिपकर गाना गाने लगे।

यह भी पढ़े : होलाष्टक शुरू : होलाष्टक (Holashtak) से ही रंगीला हो जाता है समूचा ब्रज, आज मथुरा के बरसाना में खेली जा रही लड्डू मार होली

उनका कहना है कि वह पहले अपने बेटे को डांटा करती थीं। वह सिंगिंग में उनका बिलकुल सपोर्ट नहीं करती थीं। लेकिन अब जब उन्होंने देखा कि बिना ट्रेनिंग के बेटा इतना अच्छा काम कर रहा है, उसे लोग पसंद कर रहे हैं, तो वह उसे सपोर्ट करने लगीं। अमरजीत का कहना है कि उन्हें एक शो करने के बदले 6000 रुपये मिले थे। इससे वो गैस चूल्हा लेकर आए। तब से उनकी मां उनका सपोर्ट करने लगीं। पूरे परिवार को उम्मीद है कि वह कुछ करके दिखाएंगे।

Next Post

BL Juvantha महाविद्यालय में कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, छात्राओं को प्रमाण पत्र किए वितरित

बीएल जुवांठा (BL Juvantha) महाविद्यालय में कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, छात्राओं को प्रमाण पत्र किए वितरित नीरज उत्तराखंडी/ पुरोला पुरोला के बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्ग दर्शन परामर्श एवं उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ तथा नांदी फाउंडेशन महिद्रा […]
purola 6

यह भी पढ़े