तनातनी जारी : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर लगाया एक और बड़ा प्रतिबंध, पाक सरकार ने मिसाइल परीक्षण का किया दावा
मुख्यधारा डेस्क
पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर कई सख्त फैसले लिए हैं। हालांकि अभी तक भारत ने पहलगाम हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब नहीं दिया है।
वहीं दूसरी ओर भारत से डरा पाकिस्तान अपने देश में मिसाइल परीक्षण करने में लगा हुआ है।
वहीं भारत सरकार ने पाक पर एक और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल अब्दाली हथियार प्रणाली का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया है।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में मुख्यमंत्री ने किया श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित
पाक सेना ने एक बयान में कहा, “इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली और उन्नत गतिशीलता सुविधाओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।”पाक सेना ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण “अभ्यास इंडस” का हिस्सा था। प्रशिक्षण लॉन्च के समय सेना सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही पाकिस्तान के सामरिक संगठनों के वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे। मोदी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद कर दिया है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने एक के बाद एक सख्त फैसले लिए हैं और यह फैसला इस कड़ी में एक ताजा और बड़ा कदम है। इससे पहले सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, एयर स्पेस बंद करने, पड़ोसी मुल्क के कई नामचीन चेहरों के सोशल अकाउंट्स को ब्लॉक करने जैसे कई बड़े कदम भारत उठा चुका है।
यह भी पढ़ें : श्रृद्धालु यात्रा के दौरान सरकार की गाइड लाइन का करें पालन : महाराज
अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाले या वहां से एक्सपोर्ट किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इम्पोर्ट तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया जाता। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है। इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की स्वीकृति अनिवार्य होगी। अगर किसी को पाकिस्तान से कोई सामान मंगाना बेहद जरूरी हो, तो उसे भारत सरकार से पूर्व अनुमति लेनी होगी। एक तरफ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले ही संकट से गुजर रही है, वहीं भारत के नए प्रतिबंध से उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
भारत, पाकिस्तान से सीमेंट, कपड़ा और कृषि उत्पादों का आयात करता था। 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात पर 200 फीसदी शुल्क लगा दिया था और उसका एमएफएन दर्जा भी रद्द कर दिया था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान से केवल 4.2 लाख डॉलर का सामान आयात किया, जो पिछले साल की समान अवधि (28.6 लाख डॉलर) की तुलना में बेहद कम है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई : धामी