सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के रानीगढ़ क्षेत्र में वर्षों बाद आज से तोरियाल में स्थापित जियो नेटवर्क का संचालन शुरू हो गया है।बताते चलें कि रानीगढ़ क्षेत्र जहाँ पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, वहीं अपार सदाबहार वनीय सौन्दर्य अपने में समेटा हुआ है, मगर यहां आज तक राज्य बनने के 20 सालों से संचार सेवाएं उपलब्ध नहीं थी।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने 2017 में विधायक बनते ही अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया, जहाँ संचार सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसके लिए जियो कम्पनी से वार्ता की। विधायक के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में जहाँ-जहाँ कनेक्टिविटी नहीं थी, वहां जियो कंपनी के आठ टावर लगाए गए।
इसी के तहत रानीगढ़ क्षेत्र के तोरियाल में विगत 2 वर्षो से नेटवर्क का कार्य चल रहा था। जिसका आज जियो कंपनी द्वारा संचालन शुरू कर दिया गया है। जो हरियाली देवी सहित पूरे रानीगढ़ क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
रूद्रप्रयाग विधानसभा जो 2017 में 50-60% की मोबाइल कनेक्टिविटी थी, आज विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से 95% तक पहुँच गई है। शेष जो क्षेत्र अभी भी बहुत कम मोबाइल कनेक्टिविटी से छूटा है, वहाँ भी जल्द संचार सेवा से कनेक्ट किया जायेगा।
क्षेत्र की जनता ने जियो नेटवर्क कम्पनी व विधायक भरत चौधरी का आभार व धन्यवाद व्यक्ति किया है। साथ ही जियो के देहरादून रीजन के जीएम वाईपी सिंह का विशेष आभार जताया गया, जिनके माध्यम से क्षेत्र में नेटवर्क स्थापित किये जा रहे हैं।