मुख्यधारा ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में आज 664 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि आज अस्पतालों से 480 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5912 हो गई है।
आज शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 7203 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज जांच के लिए 8218 सेंपल भेजे गए हैं। अभी भी 19794 सेंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
आज सर्वाधिक मरीज उधम सिंह नगर जिले से 183 पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके बाद हरिद्वार जिले से 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि देहरादून जिले से 120 लोगों में कोरोना पाया गया है।
अल्मोड़ा जिले से 27, बागेश्वर से चार, चमोली से 24 और चंपावत जिले से पांच कोरोना मरीज सामने आए हैं। नैनीताल जिले से आज 39, पौड़ी गढ़वाल से 20, पिथौरागढ़ से 36, रुद्रप्रयाग से आठ, टिहरी गढ़वाल से 26 और उत्तरकाशी जनपद से 46 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
वर्तमान में कोरोना मरीजों की दर उत्तराखंड में 67.61 प्रतिशत है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 19235 पर पहुंच गया है, जबकि इनमें से 13004 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ही प्रदेश में 7 संक्रमितों की मौत हुई है और अब तक कुल 257 मरीजों की विभिन्न बीमारियों के चलते मौत हुई है।