राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर दी चेतावनी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सीजफायर का श्रेय लेने में लगे

admin
pm

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर दी चेतावनी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सीजफायर का श्रेय लेने में लगे

मुख्यधारा डेस्क

भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई खत्म चुकी है। लेकिन दोनों ओर से बयानबाजी जारी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ओर से दिए गए बयान चर्चा में रहे।

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग को रुकवाने के बाद अमेरिका दुनिया के लिए “दरोगा” बन गया है। सीजफायर का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वयं ले रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर संदेश दिया कि दुनिया में हम ही सबसे शक्तिशाली हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली परमाणु जंग रोक दी है। दोनों देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं, इससे एक भीषण परमाणु जंग छिड़ सकती थी। लाखों लोग मारे जा सकते थे।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रवेश द्वार पर राज्य पशु कस्तूरी मृग व पक्षी मोनाल का उदघाटन

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मैंने दोनों से कहा कि चलिए इसे रोकते हैं। अगर आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार कर रहे हैं। अगर आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। लोगों ने कभी भी बिजनेस का उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जैसा मैंने किया।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश में एक बार फिर कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दी । वहीं पाकिस्तान की ओर से भी प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार किया गया। ‌ पीएम मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। समाधान के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना आतंक का वीभत्स चेहरा था। आज हर आतंकवादी और आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा।

यह भी पढ़ें : राष्ट्र के नाम संदेश : पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी आज रात को देश को करेंगे संबोधित, प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे

दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर बात होगी तो पीओके पर ही होगी।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी के भाषण पर किया पलटवार

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर कहा कि वो बस अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी का भाषण सुनने के बाद मुझे नहीं लगता कि उनकी बातों में कोई सार बचा है।

वहीं पाकिस्तानी सांसद सीनेटर इरफान सिद्दीकी ने कहा कि मोदी ने इस बात को मान लिया है कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान ने नहीं की थी। उनके भाषण में कुछ भी भरोसेमंद नहीं था। सिद्दीकी ने कहा अब मोदी के सामने एक नई जंग है। वो 1.5 अरब लोगों को कुछ भी नहीं बेच सकते।

इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के दोस्त हमारे साथ खड़े थे, लेकिन कोई भी भारत के साथ खड़ा नहीं था। वह खोखली बयानबाजी के अलावा कामयाबी का कोई सबूत पेश नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में बाॅलीवुड गायक दर्शन रावल की गायिका का चला जादू

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी बंद करने के लिए सहमति बनने के बावजूद, पाकिस्तान ने कथित तौर पर कुछ घंटों बाद संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। श्रीनगर में विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद रेड अलर्ट जारी किया गया और ब्लैकआउट लागू किया गया। पाकिस्तान ने भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद ड्रोन हमले शुरू किए थे जिसका भारत ने बखूबी जवाब दिया। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 22 अप्रैल को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था। इस ऑपरेशन के दौरान 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने CBSE का 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री धामी ने CBSE का 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी […]
ba

यह भी पढ़े