ग्राफिक एरा में अभिनंदन समारोह: शीर्ष कंपनियों में प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राएं सम्मानित
देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा में आज विश्व की शीर्ष कंपनियों में बेहतरीन प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है।
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में इस अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा हमेशा से छात्र-छात्राओं को विश्व स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करता आया है। छात्र-छात्राओं ने माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, पेपाल, वीजा, एट्लासियन, जीएमआर, बीएनवाय मैलन, सायमंस एनर्जी व अदानी विल्मर जैसी कंपनियों में लाखों के पैकेज पर प्लेसमेंट हासिल किए हैं। यह उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है। यह सफलता अभिभावकों, विश्वविद्यालय व शिक्षकों के साथ ही उनके क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में संदिग्ध आदित्य वर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
डॉ. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा में दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी से छात्र-छात्राओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है। यहां मिलने वाली उच्च स्तरीय शिक्षा व अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने का कार्य कर रहा है। प्लेसमेंट पाने वालों में अधिकांश छात्र सहारनपुर, हल्द्वानी, नजीबाबाद, उत्तरकाशी, अलीगढ़, लखीसराय (बिहार), गजरौला, मेरठ, बेगूसराय जैसे छोटे शहरों के मध्यमवर्गीय परिवारों से हैं। वे शीर्ष कंपनियों में बड़े पदों पर प्लेसमेंट पाने के साथ ही कुशल पेशेवर के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। इसके अलावा काफी छात्र-छात्राएं अपने स्टार्टअप्स स्थापित करके उद्यमियों की श्रेणी में पहुंच गए हैं और अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं।
समारोह में चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला व वाइस चेयरपर्सन डॉ. राखी घनशाला ने 61.99 लाख रुपए तक के प्लेसमेंट पाने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र व 1 लाख रुपए तक के नगद पुरस्कार प्रदान किए। सम्मान पाने वालों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल व हल्द्वानी कैंपस के 150 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इनमें बीटेक की प्रियांशी भदौरिया, सुयश गहलोत, आशुतोष कुमार पांडे, श्रेया श्री, अर्पिता सिंह, मानसी बहुगुणा, यश त्यागी, प्रेरणा जोशी, आस्था दुबे, रोहन रतूड़ी, खुशी जैन, प्रियांशु द्विवेदी, साक्षी लिंगवाल, विधि सिंह, श्रेया अग्रवाल और एमबीए के दीक्षांत शर्मा, चंचल गुप्ता, निकिता पनेरू, श्रेया राज, वंशिका कक्कड़, श्रेयांश रोहिल्ला, श्रेया सन्वाल, कमलदीप महतोलिया, अंशुल आर्य, रिमझिम कुमारी शर्मा व अन्य छात्र-छात्रएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गोल्डन कार्ड की सेवाएं हैं जारी
अभिनंदन समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।