बर्खास्त कर्मचारी ही कर गया आचार्य बालकृष्ण के साथ विश्वासघात - Mukhyadhara

बर्खास्त कर्मचारी ही कर गया आचार्य बालकृष्ण के साथ विश्वासघात

admin 1
IMG 20190823 181125
दोपहर से चल रही चर्चाओं पर उस समय विराम लग गया, जब एम्स के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बताया कि आचार्य बालकृष्ण की हार्टअटैक नहीं, बल्कि मिठाई खाने के बाद तबीयत खराब हुई थी। उनके स्वास्थ्य में अब सुधार है।
IMG 20190823 214523
 दिन भर से उड़ रही तमाम अफवाहों को देखते हुए बाबा रामदेव ने शाम को एक संदेश जारी करके कहा है कि उनके संस्थान से निकाला गया व्यक्ति जन्माष्टमी के मौके पर बालकृष्ण के लिए मिठाई का डिब्बा लेकर आया और खाने के लिए उनसे अनुरोध किया।मिठाई खाने के तुरंत बाद ही आचार्य की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उन्हें भूमानंद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बाद में वहां से उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स लाया गया है। उनकी तबीयत में पहले से सुधार है और पतंजलि में विश्वास करने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। मिठाई का डिब्बा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है और मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

पतंजलि संस्थान की ओर से मीडिया कोआर्डिनेटर विमल कुमार ने बताया कि संभवत: आचार्य बालकृष्ण को फूड प्वाइजनिंग के कारण गैस की समस्या हुई है। फिलहाल एम्स निदेशक प्रो. रविकांत की निगरानी में आचार्य बालकृष्ण का उपचार चल रहा है।

आचार्य बालकृष्ण को शाम करीब 4 बजे एंबुलेंस से एम्स लाया गया। भर्ती करने से पहले एम्स प्रशासन ने इमरजेंसी में पूरी तैयारियां कर ली थी। एम्स निदेशक प्रो. रविकांत सहित चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ब्रहृमप्रकाश सहित दर्जन भर चिकित्सक मौके पर मौजूद रहे।

इस दौरान आचार्य बालकृष्ण की सुरक्षा में तैनात कमांडो और निजी सुरक्षा जवानों ने पूरे इमरजेंसी हॉल को अपने घेरे में ले लिया। इमरजेंसी में भर्ती करने के कुछ ही देर बाद आचार्य बालकृष्ण की एमआरआई जांच करवाई गई।

आचार्य बालकृष्ण अर्द्धचेतन अवस्था में यहां लाए गए थे। भर्ती करने के बाद उनकी तमाम जांचें करवाई गईं। भर्ती करने के दौरान उनका ब्लड प्रेशर कम था, जो फिलहाल सामान्य है। इसके अलावा ईसीजी, स्क्रीनिंग ईको, आरबीएस जांच करवाई गई। सभी जांच रिपोर्ट ठीक पाई गई है। ब्रेन का एमआरआई करवाया गया, जो सामान्य है।
-डॉ. ब्रह्मप्रकाश, चिकित्साधीक्षक, एम्स ऋषिकेश

Next Post

देहरादून में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

दून में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों की सज्जा के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में लड्डू गोपाल को विभिन्न रूपों में सजाया गया था। बाजारों में भी जन्माष्टमी को लेकर खूब रौनक […]
20190823 235157

यह भी पढ़े