देहरादून में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम - Mukhyadhara

देहरादून में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

admin
20190823 235157
दून में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों की सज्जा के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में लड्डू गोपाल को विभिन्न रूपों में सजाया गया था। बाजारों में भी जन्माष्टमी को लेकर खूब रौनक रही। लोगों ने जन्माष्टमी के लिए खरीदारी भी की। इससे पहले जन्माष्टमी के अवसर पर दून के मंदिरों में श्रद्धालु कृष्ण के भजनों पर झूमते दिखे। कई मंदिरों में विशेष आरती और शोभा यात्राओं का आयोजन भी किया गया।
प्राचीन श्री सनातन धर्म मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा जहां भी गई लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में राधा-कृष्ण की झांकियां खासा आकर्षक रही। झांकी के लिए बैंड विशेष तौर पर नासिक से मंगाया गया था। श्री श्याम सुंदर मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन स्वामी सर्वज्ञानंद महाराज ने कथा सुनाई।
रात्रि 12 बजे तक शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालु कृष्ण भक्ति का रसपान करते रहे।
Next Post

दून में डेंगू का कहर जारी। आंकड़ा 531 पार। डीएम ने की आपात बैठक

देहरादून। जनपद में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे डेंगू के कहर को कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आपात बैठक की। बैठक में जिलाध्किारी ने देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे […]
20190824 012946

यह भी पढ़े