सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल: केदारनाथ धाम (kedarnath dham) में कुत्ते को लेकर पूजा करने पर मंदिर समिति ने आस्था से खिलवाड़ बताया - Mukhyadhara

सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल: केदारनाथ धाम (kedarnath dham) में कुत्ते को लेकर पूजा करने पर मंदिर समिति ने आस्था से खिलवाड़ बताया

admin
IMG 20220518 WA0002

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

उत्तराखंड स्थित चार धाम पूरे विश्व में धार्मिक और आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां हर साल लाखों की संख्या में देश और विदेश के श्रद्धालु आते हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ (kedarnath dham) और बद्रीनाथ धाम के कपाट इसी महीने से श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं। लेकिन इस साल चार धाम यात्रा में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो सुर्खियों में बनी हुई हैं।

FB IMG 1652849290801

बाबा केदारनाथ धाम (kedarnath dham) में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें श्रद्धालु एक कुत्ते को अपने कंधे पर उठाए पूजा करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में केदारनाथ में कुत्ते को लेकर एक श्रद्धालु भगवान नंदी की पूजा कर रहा था‌।

श्रद्धालुओं के बाबा केदारनाथ धाम (kedarnath dham) पर कुत्ते को लेकर पहुंचने पर केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है।

पत्र के अलावा समिति ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। जिसमें उस व्यक्ति के कृत्य को घोर आपत्तिजनक बताया गया है। साथ ही उस कृत्य से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने की भी बात कही गई है।

IMG 20220518 WA0003

वहीं (kedarnath dham) मंदिर में बड़ी संख्या में समिति के कर्मियों और पुलिसकर्मियों के होने के बाद भी ये घटना होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

केदारनाथ समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के जारी किए गए पत्र में मंदिर परिसर में ऐसी घटना आगे नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उस व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कहा गया है।

बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक भक्त केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा करने गया था। वो मंदिर के द्वार के पास स्थित भगवान नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श करते दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: देहरादून आरटीओ (RTO) में सीएम धामी के औचक निरीक्षक से मचा हड़कंप। समय पर नहीं पहुंचे कई अधिकारी। आरटीओ पर गिरी गाज

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: नाराज चल रहे हार्दिक पटेल ने आखिरकार कांग्रेस से दिया इस्तीफा

Next Post

अजब-गजब: पुलिस (uttarakhand police) में भर्ती होने की चाह में महिला पर हुआ मुकदमा, कांस्टेबल पति को करवा दिया सस्पेंड 

हरिद्वार। पुलिस (uttarakhand police) में भर्ती होने के लिए हरिद्वार जनपद में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने ऐसा हथकंडा अपनाया कि आप भी सुनक हैरान रह जाएंगे। मामला पकड़ में आते ही उक्त महिला पर मुकदमा दर्ज कर दिया […]
uttarakhand police bharti 2022

यह भी पढ़े