Header banner

ओनिडा फैक्ट्री अग्निकांड व एंगोलिया जमीनों पर अवैध कब्जों की एसआईटी जांच बंद होने पर हरदा की घेराबंदी 

admin
20190909 201131
देहरादून। कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ओनिडा फैक्ट्री अग्निकांड एवं दून में सफेदपोशों द्वारा एंगोलिया जमीनों पर अवैध कब्जों की एसआईटी जांच बंद किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि अवैध् कब्जों के मामले को उठाने पर एक युवा वकील की हत्या कर दी गई। उन्होंने दोनों गंभीर मामलों में भ्रष्टचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की सरकार का साथ देने का भरोसा जताते हुए जांच का मुकाम तक पहुंचाने की उम्मीद की है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दो गंभीर मामलों की एसआईटी जांच को लेकर उन्होंने कहा है कि एसआईटी की जांच किस स्तर पर पहुंची, उत्तराखंड को कुछ तो पता लगना चाहिये। मैंने दूसरी एसआईटी गठित की थी, एक महाजगन्य पाप हुआ था, आॅनिडा फैक्टी में, हमारे अपने बेटे, भाई जिन्दा जलकर के मर गये थे और स्पष्ट संकेत थे कि मैनेजमेंट की लापरवाही से एक दर्जन होनहार नौजवान जलकर के राख हो गये थे और उसकी जो जांच चली, उस जांच को टैम्पर करने में बहुत बड़े व्यक्ति का हाथ था, वो व्यक्ति राज्य के मुख्यमंत्री तक रहे। फाईलें चीख-चीख के कह रही हैं, एक षड़यन्त्रपूर्ण तरीके से उस जांच की दिशा को बदला गया, जो अपने आप में बड़ा अपराध है। फाईलों तक में अंकित हैं, मैंने एसआईटी गठित की, मगर नतीजा वहां भी सिफर है, कहीं बात आगे नहीं आने दी जा रही है।
एंगेलिया जमीनों का कोई कुछ देहरादून के अन्दर ऐसी जमीनें हैं, जिन जमीनों को प्रभावशाली लोगों ने कब्जे में ले रखा है। एक नौजवान होनहार वकील ने मामला उठाया तो उसकी हत्या कर दी गई और मैंने उसकी जांच के लिये जो एसआईटी गठित की, उस एसआईटी को कह दिया गया कि, गड्डी हो जाओ। ये जीरो टाॅरलेन्स है या कनाईरेन्स है, इसके अन्तर को रेखांकित करना पड़ेगा और उत्तराखंड को समझना पड़ेगा और मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅरलेन्स के मुख्यमंत्री के वादे के साथ हूं।
Next Post

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कंडवाल ने बढ़ाया 'मेरा वोट मेरा गांव' की पहल को आगे

साकिलबाड़ी के लिए किया अप्लाई राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा शुरू की गई मेरा वोट मेरा गांव की पहल देशभर सहित उत्तराखंड में भी परवान चढ़ती हुई नजर आ रही है।  इसी कड़ी में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कंडवाल […]
IMG 20190910 203137

यह भी पढ़े