देहरादून। काफी प्रयासों के बाद भी उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। गत दिवस शनिवार को रिकॉर्ड 2078 मरीज प्रदेश में आए थे। इसके बाद आज एक बार फिर से 878 आए हैं। इनको मिलाते हुए एक्टिव मरीजों की संख्या 12455 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 13 और मरीजों की मौत हुई है।
शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 10092 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 878 मरीज पॉजिटिव पाए गए।
आज देहरादून जिले से 408, हरिद्वार से 176, उधम सिंह नगर से 11 और नैनीताल जिले से 48 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा से 17, बागेश्वर से दो, चमोली से 14, चंपावत 11, पौड़ी गढ़वाल 55, पिथौरागढ़ 31, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी गढ़वाल 48 और उत्तरकाशी से 44 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है
इस प्रकार प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 40963 पहुंच गया है, जिनमें से 27828 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अब तक कुल 491 लोगों की प्रदेशभर में मौत हो चुकी है और 190 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 67.93% है।