उत्तराखंड: आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर - Mukhyadhara

उत्तराखंड: आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

admin
देहरादून/मुख्यधारा

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने जा रही कैबिनेट बैठक में  कई अहम फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में उत्तराखंड की नई खेल नीति और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है।

जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में नर्सिंग सेवा, साधन सचिव सेवा नियमावली, बिजली इंजीनियरों को स्पेशल बढ़ोतरी, फार्मासिस्टों का ढांचा के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी आज कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
बताते चलें कि सीएम पुष्कर धामी ने गत दिवस एक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कैबिनेट मीटिंग में नई खेल नीति को मंजूरी देने जा रही है। उन्होंने कहा था कि पदक जीतने पर खिलाड़ियों को कई पुरस्कार मिलते हैं, पर तैयारी के वक्त जब इसकी उन्हें बहुत जरूरत होती है, तब उनकी मदद नहीं हो पाती।
Next Post

बड़ी खबर: उत्तराखंड में शीघ्र होंगे आईएएस, आईपीएस व आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में शीघ्र आईएएस, आईपीएस व आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर होने जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में शीघ्र ही अफसरों के फेरबदल की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है […]
images 24 1

यह भी पढ़े