Header banner

मौसम ने ली करवट, एक बार फिर बढ़ी कड़ाके की ठंड

admin
snowfall1

मौसम ने ली करवट, एक बार फिर बढ़ी कड़ाके की ठंड

विजेंद्र राणा

देहरादून। मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज देहरादून में मौसम ने करवट बदल ली है। यहां सुबह से बादल छाए रहे दोपहर बाद हुई बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मैदानी इलाकों में कुछ क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। राजधनी में सुबह आंशिक बादलों के बीच सूरज निकला। हालांकि दोपहर तक ध्ूप खिल गई। दिन में अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और नैनीताल में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग की बात आखिकार सच साबित हुई। दून में दोपहर बार शुरू हुई बारिश देर सांय तक जारी रही। इससे मौसम में फिर से ठंड बढ़ गई है।

Next Post

मलिन बस्तियों के मालिकाना हक पर मेयर का आभार जताया

मलिन बस्तियों के मालिकाना हक पर मेयर का आभार जताया विजेंद्र राणा देहरादून। नगर निगम की बोर्ड बैठक में मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने संबंधी प्रस्ताव पारित करने पर अनुसूचित जाति समाज ने आज महापौर सुनील उनियाल गामा को […]
Dehradun Malin Basti

यह भी पढ़े