Header banner

अल्मोड़ा की नव नियुक्त DM वन्दना सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण

admin
VideoCapture 20210804 104527

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

जिले की नव नियुक्त जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। 2013 बैच की आईएएस अधिकारी वन्दना सिंह इससे पूर्व पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी व रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकीं हैं। जिलाधिकारी बनने से पूर्व वह शासन में अपर सचिव ग्राम्य विकास, ग्राम्य विकास आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता के पद पर रहीं।

20210804 094548

कलैक्ट्रेट पंहुचने पर जिलाधिकारी को गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद कोषागार पंहुचकर उन्होने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। वहां उन्होंने कोषागार का गहनता से निरीक्षण, डबललाॅक, सिंगल लाॅक, सीसीएल, डीसीएल आदि का निरीक्षण किया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया और सम्बन्धित पटल सहायकों से जानकारी ली। उन्होंने कलैक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उनके पास कम से कम फाइलें लम्बित रहे, इसका विशेष ध्यान रखें।

20210804 101731

दैनिक कार्यों के साथ जनता की छोटी सी छोटी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए, उन्हें अनावश्यक यहां वहां न भटकना पड़े, इस पर भी ध्यान दिया जाए। फाइलों का निस्तारण समयबद्व व गुणवत्तापूर्ण हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, वैयक्तिक सहायक हरेश उपाध्याय व कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

हाईकोर्ट ने स्कूल खोलने के फैसले पर प्रदेश सरकार से मांगा जवाब

नैनीताल/मुख्यधारा प्रदेश सरकार के 2 अगस्त से छठी कक्षा से लेकर 12वीं के स्कूल खोले जाने के मंत्रिमंडल के फैसले व 31 जुलाई के शासनादेश को चुनौती के रूप में उत्तराखंड हाईकोर्ट में दाखिल की गई पीआईएल पर आज उच्च […]
highcourt nainital

यह भी पढ़े