Header banner

120 किलो अवैध सतवा जड़ी-बूटी के साथ दो गिरफ्तार

admin
IMG 20210810 WA0015
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद में  अवैध कार्य करने वालों के प्रति सख्त मुहिम छेड़ी हुई है।
विगत सोमवार को क्षेत्राधिकारी बडकोट अनुज  के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर की देखरेख तथा उ0 नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल चौकी प्रभारी डामटा के नेतृत्व में चौकी डामटा पुरोला पुलिस टीम ने स्थान मातला बैण्ड के पास सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग अभियान  के दौरान वाहन सं0 UK16-TA-0574 (बुलेरो कैम्पर) को रोककर चैक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे।वाहन  से 120 किलो प्रतिबन्धित सतवा जड़ी-बूटी बरामद की गई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबन्धित सतवा जडी-बूटी का परिवहन करने पर थाना पुरोला में वन अधिनियम की धारा 26/42/52 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
IMG 20210810 WA0014
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम मैन्द्रथ थाना त्यूनी जिला देहरादून उम्र 41 वर्ष
 2-अठनर शाही पुत्र भीम बहादूर शाही निवासी ग्राम कुलछो ओड़ा शेडा गाबिस थाना सनकोट जिला होमाला नेपाल उम्र-29 वर्ष।
बरामद माल- 120 किग्रा0 अवैध सतवा जडी-बूटी (अनुमानित कीमत 650000 रु0)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियााल, लकानि0 रोशन तोमर, कानि0 उपेन्द्र भण्डारी व कानि0 अर्जुन सिंह शामिल थे।
Next Post

ब्रेकिंग : दून में स्पा सेंटरों में पुलिस के छापों से मची खलबली। मिली कई अनियमितताएं

देहरादून/मुख्यधारा देहरादून में चल रहे स्पा सेंटरों में आज सायं जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां खलबली मच गई। पुलिस को इन सेंटरों पर अनौतिक कार्यों की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एंटी ह्यूमन टैफिकिंग युनिट व कैंट […]
IMG 20210810 WA0034 1 1

यह भी पढ़े